कोलकाता. शिक्षा की ओर बच्चों को आकर्षित करने के लिए सरकारी स्तर पर स्कूलों में कई सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. बच्चों को मिड डे मील, बैग, जूते, स्कॉलरशिप व कई सुविधाएं दी जा रही हैं.
यह एक अच्छी पहल है, इससे बच्चों की संख्या बढ़ रही है. सरकारी स्कूलों में सबसे बड़ी समस्या है, शिक्षकों की कमी. शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई की गुणवत्ता में कोई ज्यादा सुधार नहीं आ रहा है.
यह शिकायत सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त हिंदी मीडियम स्कूलों के शिक्षकों ने की है. इन शिक्षकों ने संगठित रूप से एक पत्र डीआइ में भेजकर हिंदी स्कूलों में शीघ्र शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की है. इन शिक्षकों ने आवेदन की एक प्रति फिर से स्कूल शिक्षा विभाग के पास भी भेजी है.