अस्पताल प्रबंधन सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहा है. बताया जा रहा है कि एक युवक पिछले दो दिनों से रात अस्पताल में गुजार रहा था. इसी बीच, एक मरीज के परिजनों से उसकी दोस्ती हुई. शुक्रवार रात में वह सबके लिए चाय लेकर पहुंचा.
चाय पीने के बाद सभी सो गये. आधी रात में नींद खुलने पर देखा कि रुपये गायब हैं. शनिवार को घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.