Advertisement
पंचायत चुनाव के लिए सत्तारूढ़ पार्टी ने शुरू की तैयारी
कृषि व संबंधित विभागों को लेकर राज्य सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक कोलकाता : राज्य के आगामी पंचायत चुनाव के पहले बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. शुक्रवार को राज्य सचिवालय नबान्न भवन में पश्चिम बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि व उससे संबंधित विभागों की योजनाओं पर हुए […]
कृषि व संबंधित विभागों को लेकर राज्य सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक
कोलकाता : राज्य के आगामी पंचायत चुनाव के पहले बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. शुक्रवार को राज्य सचिवालय नबान्न भवन में पश्चिम बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि व उससे संबंधित विभागों की योजनाओं पर हुए कार्य की समीक्षा की गयी है.
इस बैठक की अध्यक्षता राज्य के शिक्षा मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने की. बैठक में खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, मंत्री सोमेन महापात्र समेत कई विभागों के मंत्री व पदाधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक समाप्ति के बाद मंत्री पार्थ चटर्जी संवाददाताओं से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य के ग्रामीण इलाकों का विकास जारी है.
पंचायत व ग्रामीण इलाकों के अर्थव्यवस्था के विकास के लिए कई योजनाओं पर काम हो रहा है. इन योजनाओं पर होने वाले कार्य की स्थिति भी चर्चा का अहम हिस्सा बना. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार अगले वर्ष मार्च महीने तक या उससे पहले सभी योजनाओं पर होने वाले कार्यों को पूरा कर लेना चाहती है. नबान्न सूत्रों की मानें तो आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए ही पंचायत और ग्रामीण अर्थव्यवस्था से संबंधित विकासमूलक योजनाओं की समाप्ति पर जोर दिया जा रहा है.
पंचायत और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर दिख रही है. सभी विभागों को तय समय पर याेजनाओं का काम पूरा करने का निर्देश कर दिया है. उपरोक्त मसले को लेकर शुक्रवार को नबान्न में राज्य के समेत ग्रामीण अर्थव्यवस्था से संबंधित जरूरी विभागों की अहम बैठक हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement