23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशी अर्पिता घोष से होगी पूछताछ

सारधा चिटफंड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने कसा शिकंजा कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) का शिकंजा कसता जा रहा है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने बालुरघाट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार व पेशे से नाट्यकर्मी अर्पिता घोष समेत तीन लोगों को नोटिस जारी किया है. इडी इनसे जल्द पूछताछ करेगी. सूत्रों के मुताबिक, […]

सारधा चिटफंड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने कसा शिकंजा

कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) का शिकंजा कसता जा रहा है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने बालुरघाट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार व पेशे से नाट्यकर्मी अर्पिता घोष समेत तीन लोगों को नोटिस जारी किया है. इडी इनसे जल्द पूछताछ करेगी. सूत्रों के मुताबिक, अर्पिता के अलावा जिन अन्य दो लोगों को नोटिस दिया गया है, उनमें एक पूर्व आइपीएस अधिकारी व एक सांसद शामिल हैं.

केंद्रीय जांच एजेंसी से नोटिस मिलने की जानकारी देते हुए अर्पिता ने बताया कि सारधा मामले की जांच में मदद के लिए जल्द ही वह इडी दफ्तर जाकर अधिकारियों से मिलेंगी. इडी सूत्रों का कहना है कि इस मामले में पूछताछ के लिए ग्यारह लोगों के नाम की एक सूची तैयार की गयी है. तीन लोगों को नोटिस दिया गया है. बाकी लोगों को भी पूछताछ के लिए सोमवार को नोटिस भेज दिया जायेगा.

कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं

उधर, करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच को गति देते हुए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने रविवार को सॉल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सारधा के मालिक सुदीप्त सेन की बहू प्रियंका बनर्जी सेन से नौ घंटे तक पूछताछ की. सुबह 7.30 बजे ही अधिकारियों के बुलाने पर प्रियंका इडी दफ्तर पहुंचीं. जहां दिन भर उनसे पूछताछ की गयी. शाम को 5.30 बजे के करीब इडी दफ्तर से निकल कर प्रियंका अपने घर के लिए रवाना हुईं. पूछताछ में उनसे सुदीप्त सेन के बेटे शुभजीत के बैंक खातों और गुप्त संपत्ति आदि के बारे में जानकारी मांगी गयी. गौरतलब है कि हाल में इडी ने सुदीप्त सेन की पत्नी पियाली और बेटे शुभजीत को गिरफ्तार किया है.

इनसे पूछताछ की जा रही है. इस बीच, प्रियंका और उनके पति शुभजीत के बयानों का मिलान कराया जायेगा. प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक किसी आर्थिक लेन-देन में प्रियंका की भूमिका नहीं मिलने के कारण सिर्फ उससे पूछताछ कर उन्हें रिहा कर दिया गया. सुबूत मिलने के बाद जल्द ही इस मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें