18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालूरघाट कांड : मुकुल राय पर भी केस

बालूरघाट. बालूरघाट थाना की पुलिस ने भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद मुकुल राय सहित चार लोगों पर गैर जमानती धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे सीआइडी को हस्तांतरित किया है. एक स्थानीय साफ्टवेयर इंजीनियर की पुन: दर्ज शिकायत के आधार पर ऋतब्रत बनर्जी के साथ अर्चना मजूमदार, दूर्वा सेन और मुकुल राय के […]

बालूरघाट. बालूरघाट थाना की पुलिस ने भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद मुकुल राय सहित चार लोगों पर गैर जमानती धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे सीआइडी को हस्तांतरित किया है. एक स्थानीय साफ्टवेयर इंजीनियर की पुन: दर्ज शिकायत के आधार पर ऋतब्रत बनर्जी के साथ अर्चना मजूमदार, दूर्वा सेन और मुकुल राय के विरुद्ध गैरजमानती धाराओं के तहत बालूरघाट थाना की पुलिस ने मामला दर्ज किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को इसे सीआइडी को भेजा गया है.

उल्लेखनीय है कि पहले इस मामले में इकलौते आरोपी माकपा से निष्कासित सांसद ऋतब्रत बनर्जी थे. गत 3 नवंबर को दक्षिण दिनाजपुर की अदालत ने ऋतब्रत की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली थी.

अग्रिम जमानत मिलने के बाद गत पांच नवंबर को फिर से ऋतब्रत व दूर्वा सेन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. गत सात नवंबर को सीआइडी व बालूरघाट थाना की पुलिस फिर शिकायतकर्ता के घर गयी एवं लंबे समय तक पूछताछ की. पूरी घटना सीआइडी अधिकारी के सामने शिकायतकर्ता ने फिर से पेश की. इसके बाद उन्होंने हाल में भाजपा में शामिल हुए मुकुल राय, दूर्वा सेन व मुकुल राय के घनिष्ठ चिकित्सक अर्चना मजूमदार के विरुद्ध शिकायज दर्ज करायी. शिकायत मिलते ही बालूरघाट थाना पुलिस ने मुकुल राय, ऋतब्रत समेत कुल चार लोगों के नाम से भारतीय दंड संहिता की धारा 195 ए, 506, 120बी, 214 व 34 जैसी गैरजमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. इन चारों के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला वापस लेने के लिए धमकी देने का आरोप है.
इसके बाद ही इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सीआइडी को सौंपी गयी. इधर, इस दिन फोन व मैसेज से धमकी देने की घटना को लेकर ऋतब्रत बनर्जी ने फिर से गरफा थाने में जवाबी शिकायत दर्ज करायी है.
शिकायतकर्ता साफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया कि गुरुवार को ऋतब्रत बनर्जी व दूर्वा सेन की शादी मध्य कोलकाता के एक नामी होटल में होने की बात है. ऋतब्रत के नाम गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है. शिकायतकर्ता का कहना है कि शादी के बाद इस जोड़े का हनीमून जेल में ही मनेगा. उसने आरोप लगाया है कि उसे फोन पर अधिकतर धमकियां देनेवाले ने मुकुल राय का नाम लिया है. इसलिए इस बार कुल चार लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी है. उधर, मुकुल राय ने आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वह संबंधित लड़की को जानते तक नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें