यह जानकारी क्रामाकपा के केंद्रीय प्रवक्ता गोविन्द छेत्री ने दी है. स्थानीय पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये श्री छेत्री ने कहा कि इसमें शामिल होने के लिए पार्टी प्रमुख आरबी राई के नेतृत्व में एक टीम जायेगी. श्री छेत्री ने यह भी कहा कि क्रामाकपा का गठन अलग राज्य गोरखालैंड गठन को लेकर हुआ है. 21 एवं 22 नवंबर से शीतकालीन संसदीय अधिवेशन शुरू होने जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए जीएसएसएस ने 24 नवंबर को संसद चलो अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है.
Advertisement
आंदोलन: गोरखालैंड संयुक्त संघर्ष समिति मांग पर है अड़ी, 24 को संसद चलो अभियान
दार्जिलिंग: अलग राज्य गोरखालैंड की मांग में 24 नवंबर को संसद चलो अभियान होना है. गोरखालैंड संयुक्त संघर्ष समिति (जीएसएसएस)ने 24 नवंबर को दिल्ली में संसद चलो अभियान की तैयारी की है. इसमें गोरखालैंड संयुक्त संघर्ष समिति ने देश के विभिन्न प्रान्तों में रह रहे गोर्खालैंड समर्पित संघ,संस्था और राजनैतिक दलों से भाग लेने की […]
दार्जिलिंग: अलग राज्य गोरखालैंड की मांग में 24 नवंबर को संसद चलो अभियान होना है. गोरखालैंड संयुक्त संघर्ष समिति (जीएसएसएस)ने 24 नवंबर को दिल्ली में संसद चलो अभियान की तैयारी की है. इसमें गोरखालैंड संयुक्त संघर्ष समिति ने देश के विभिन्न प्रान्तों में रह रहे गोर्खालैंड समर्पित संघ,संस्था और राजनैतिक दलों से भाग लेने की अपील की है.
20 को एक टीम के साथ दिल्ली जायेंगे : आरबी राई
दूसरी ओर क्रामाकपा दिल्ली और हरियाणा शाखा दिल्ली में जीएसएसएस के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाने पर काम कर रही है. इसलिए 24 नवंबर को संसद चलो अभियान में शामिल होने के लिये 20 नवंबर को क्रामाकपा के सदस्य दिल्ली के लिए रवाना होंगे. एक प्रश्न के जवाब में श्री छेत्री ने कहा कि संसद चलो अभियान के दौरान पुलिस लाठीचार्ज कर सकती है, जेल में बंद कर सकती है, लेकिन हम लोग इस भय से पीछे हटने वाले नहीं हैं. गोरखालैंड के लिए पुलिस की लाठी ही नहीं, बल्कि हम प्राण देने के लिए भी तैयार हैं. पहाड़ में एनआइए जांच के संदर्भ में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में हुये विस्फोट आदि जैसे घटनाओं की जांच एनआइए से कराने की जो बात हो रही है, इसका क्रामाकपा स्वागत करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement