उन्होंने बताया कि इस बार फिल्मोत्सव में ‘पाड़ाय पाड़ाय सिनेमा’ के तहत कुछ फिल्मों को महानगर के मोहल्लों में भी दिखाया जायेगा. कुल 10 फिल्मों को कस्बा, टाला पार्क, बेहाला, बेहाला पर्णश्री और टालीगंज भवानी सिनेमा में दिखाया जायेगा. राज्य सरकार की मंशा है कि विश्व की बेहतरीन फिल्मों का लुत्फ आम जनता ले सके. इसके अलावा उनमें वैश्विक फिल्मों के संबंध में एक बेहतर धारणा भी बनेगी.
Advertisement
23वां कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव: फिल्मोत्सव को मोहल्लों में ले जाने की योजना
कोलकाता. 23वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव के जरिये न केवल बंगाल के लोगों को विश्व की बेहतरीन फिल्में दिखायी जायेंगी, बल्कि इसके जरिये फिल्मों की संस्कृति को मोहल्लों तक ले जाने की भी सरकार की योजना है. राज्य के मंत्री लोक निर्माण, युवा मामले और खेल मंत्री तथा फिल्मोत्सव कमेटी के को-चेयरमैन अरूप विश्वास ने इसकी […]
कोलकाता. 23वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव के जरिये न केवल बंगाल के लोगों को विश्व की बेहतरीन फिल्में दिखायी जायेंगी, बल्कि इसके जरिये फिल्मों की संस्कृति को मोहल्लों तक ले जाने की भी सरकार की योजना है. राज्य के मंत्री लोक निर्माण, युवा मामले और खेल मंत्री तथा फिल्मोत्सव कमेटी के को-चेयरमैन अरूप विश्वास ने इसकी जानकारी दी.
श्री विश्वास ने बताया कि फिल्मोत्सव के द्वारा बंगाल को टूरिस्ट डेस्टिनेशन तथा फिल्मों की शूटिंग के लिए भी बेहतरीन स्थल कायम करने की भी राज्य सरकार की योजना है. उन्होंने कहा कि फिल्मोत्सव में आने वाले बाहर के निर्देशकों को जरूरत पड़ने पर बंगाल के बेहतरीन शूटिंग स्थल भी दिखाये जा सकते हैं. यहां फिल्म बनाने के फायदे उन्हें गिनाये जा सकते हैं. यहां बेहतरीन तकनीशियन अत्यंत वाजिब दरों में उपलब्ध हैं.
राज्य के सूचना व संस्कृति राज्य मंत्री इंद्रनील सेन ने बताया कि राज्य सरकार ने अंडर 17 फीफा विश्वकप, दुर्गा पूजा कार्निवल का सफल आयोजन कर लिया है. अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से बंगाल में पर्यटन को बढ़ावा देने पर काम किया जा रहा है. अगले वर्ष से फिल्मोत्सव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और जोरशोर से काम किया जायेगा.
अमिताभ, शाहरुख, कमल हासन पहुंचेंगे उद्घाटन में
10 नवंबर से शुरू हो रहे 23वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, कमल हासन के अलावा काजोल, महेश भट्ट, कुमार शानु और ब्रिटिश फिल्मकार माइकल विंटरबॉटम मौजूद रहेंगे. नेताजी इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस उद्घाटन समारोह में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी. फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में इरान के निर्देशक मुस्तफा तागीजादे की बहुचर्चित फिल्म ‘येलो’ दिखायी जायेगी. राज्य के सूचना व संस्कृति मामलों के विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार ने बताया कि इस वर्ष फिल्मोत्सव में 53 देशों की कुल 143 फिल्में 16 कैटेगरी में दिखायी जायेंगी. इनमें 93 विदेशी और 50 भारतीय फिल्में होंगी. आगामी 17 नवंबर तक महानगर के 12 प्रेक्षागृहों में यह फिल्मोत्सव चलेगा. फिल्मोत्सव में इस वर्ष का फोकस देश, इंग्लैंड है. इस वर्ष सत्यजीत रे मेमोरियल लेक्चर, एसओएएस, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में भारतीय संस्कृति व सिनेमा की प्रोफेसर रैशेल ड्वेयर देंगी.
पुरस्कारों की भरमार
23वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव (केआइएफएफ) में इस वर्ष पुरस्कारों की भरमार है. प्रतियोगिता श्रेणी की बात करें तो सर्वोत्तम फिल्म को 51 लाख रुपये का पुरस्कार और सर्वोत्तम निर्देशक को 21 लाख रुपये का पुरस्कार साथ में रॉयल बंगाल गोल्डेन टाइगर ट्रॉफी दी जायेगी. हालांकि यह विदेशी फिल्मों के लिए यह श्रेणी है, जबकि इस वर्ष भारतीय भाषाओं के लिए भी प्रतियोगिता रखी गयी. इसमें सर्वोत्तम फिल्म को सात लाख रुपये और सर्वोत्तम निर्देशक को पांच लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. सर्वोत्तम शॉर्ट फिल्म को एक लाख रुपये का पुरस्कार तथा रॉयल बंगाल गोल्डेन टाइगर ट्रॉफी दी जायेगी. भारतीय भाषा की फिल्म के लिए विशेष हीरालाल सेन मेमोरियल अवार्ड दिया जायेगा. एशियन सिलेक्ट सेक्शन में बेस्ट एशियाई फिल्म के लिए नेटपैक अवार्ड दिया जायेगा.
काफी कुछ नया है फिल्मोत्सव में
जहां इस बार के कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में विदेशी भाषाअों की फिल्मों के साथ-साथ भारतीय भाषाओं की फिल्मों की भी प्रतियोगिता और पुरस्कार राशि की घोषणा की गई है, वहीं दर्शकों को इसबार फिल्मों में काफी कुछ नया भी देखने को मिलेगा. ब्रिटिश फिल्मकार माइकल विटंरबॉटम की बहुचर्चित फिल्म, ‘राइज एंड फॉल ऑफ द स्मॉल कंपनी’ भारत में पहली बार प्रदर्शित होगी. विंटरबॉटम की छह फिल्में और पेन-एक रतनारुआंग की छह फिल्मों को रेट्रोस्पेक्टिव श्रेणी में दिखाया जायेगा. इस बार श्रद्धांजलि श्रेणी में दिवंगत रमानंद सेनगुप्ता, ओम पूरी और टॉम आल्टर की फिल्म दिखाई जायेंगी.
दुर्लभ भारतीय भाषाओं की फिल्में भी दिखायी जायेंगी
पहली बार दुर्लभ भारतीय भाषाएं जैसे मोनपा, कोंकणी, कोडावा, बोरो, डोगरी, मैथली, खाशी और चकमा की फिल्में भी रहेंगी. गगनेंद्र प्रदर्शशाला में ‘लुक थ्रू’ प्रदर्शनी का आयोजन होगा. जहां दिग्गज फिल्मकार जैसे सत्यजीत रे और ऋत्विक घटक द्वारा इस्तेमाल किये गये मूल फिल्म कैमरों को प्रदर्शित किया जायेगा. फिल्मोत्सव की चेयरपर्सन सावित्री चट्टोपाध्याय ने फिल्मोत्सव के पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि पहले एकाध बार उन्हें इसका कार्ड मिला था, लेकिन बाद में यह मिलना बंद हो गया था. नाराज होकर उन्होंने फिल्मोत्सव में जाना छोड़ दिया था. लेकिन मुख्यमंत्री ने उन्हें फिल्मोत्सव का चेयरपर्सन बनाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement