Advertisement
डिमांड से परेशान प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या
चितपुर थानाअंतर्गत दमदम रोड में गुरुवार रात की घटना घटना के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार कत्ल में इस्तेमाल धारदार हथियार भी पुलिस ने किया जब्त कोलकाता. प्रेमिका द्वारा अत्यधिक रुपये की मांग के कारण एक प्रेमी ने उसकी धरादार हथियार से गर्दन व शरीर के कुछ हिस्सों में प्रहार कर हत्या […]
चितपुर थानाअंतर्गत दमदम रोड में गुरुवार रात की घटना
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार
कत्ल में इस्तेमाल धारदार हथियार भी पुलिस ने किया जब्त
कोलकाता. प्रेमिका द्वारा अत्यधिक रुपये की मांग के कारण एक प्रेमी ने उसकी धरादार हथियार से गर्दन व शरीर के कुछ हिस्सों में प्रहार कर हत्या कर दी.
घटना उत्तर कोलकाता के चितपुर थाना अंतर्गत दमदम रोड में गुरुवार देर रात की है. मृत महिला का नाम राधा घोष उर्फ गोधुली (30) है जबकि उसके कातिल प्रेमी का नाम संजय मिस्त्री (35) है. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. वह अंडमान के पोर्ट ब्लेयर का निवासी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक राधा का विवाह प्रदीप घोष (36) के साथ हुआ था. प्रदीप कोलकाता नगर निगम में एक अस्थायी कर्मचारी है. राधा की एक सात वर्ष की बेटी है.
कभी-कभी घर की आर्थिक तंगी दूर करने के लिए सोनागाछी इलाके में जाकर देह व्यापार भी करती थी. एक साल पहले उसका परिचय संजय के साथ हुआ था. इस वर्ष जनवरी महीने में राधा पति के साथ झगड़ा कर दक्षिण कोलकाता के बाघाजतिन इलाके में संजय के घर में रहने चली गयी. तकरीबन छह महीने तक उसके पास रहने के दौरान एक बार वह पोर्ट ब्लेयर स्थित संजय के घर में भी गयी थी. वहां वह पहले से विवाहित संजय की पांच वर्षीय बेटी से भी मिली थी. इसके बाद कोलकाता लौटने के बाद संजय के साथ झगड़ा कर वह वापस अपने पति प्रदीप के घर रहने चली आयी.
इस दौरान समय-समय पर संजय राधा के पति के घर उससे मिलने आया करता था. जांच में पुलिस को संजय ने बताया कि गुरुवार रात को भी वह राधा से मिलने उसके पति के घर दमदम आया था. पहले भी राधा उससे रुपये लेती थी, लेकिन पति की डिमांड के कारण वह उससे इन दिनों कुछ अत्यधिक रुपये मांगने लगी थी.
गुरुवार रात को भी राधा ने उससे मोटी रकम की मांग की जिसे लेकर उसका राधा के साथ विवाद शुरू हो गया. इसी बीच गुस्से में आकर संजय ने धारदार हथियार से राधा के सिर व कंधे के अलावा शरीर के एकाधिक हिस्सों में प्रहार किया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने इस घटना के बाद संजय को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार को भी जब्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement