कोलकाता: अब कोलकाता शहर में नये वर्ष के आगाज के साथ-साथ नयी तकनीक भी देखने को मिलेगी. कोलकाता मेट्रो में बहुत जल्द चाइनीज मेट्रो ट्रेनें दौड़ेंगी. उम्मीद की जा रही है कि अगले साल फरवरी तक इन ट्रेनों के आने की शुरुआत हो जायेगी.
रेलवे बोर्ड ने चीन की कंपनी को 112 कोच सप्लाई करने का ठेका जारी कर दिया है. रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, चीन की इस कंपनी का चयन टेंडर के जरिए किया गया है. इस टेंडर प्रक्रिया में चीन की चाइना रेलवे रोलिंग स्टॉक कॉरपोरेशन समेत कई कंपनियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन बोली प्रक्रिया में यही कंपनी कामयाब हुई. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस कंपनी को आठ कोच वाली 14 ट्रेनें सप्लाई करने का ठेका दिया गया है.
अधिकारियों का कहना है कि रेलवे को यह कोच 7.1 लाख रुपये का पड़ेगा, जबकि आमतौर पर इस तरह का कोच खरीदने के लिए रेलवे को 20 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. रेलवे का कहना है कि कोच के जो मानक तय किये गये हैं, उनके तहत कोच में सभी आधुनिक सुविधाएं भी शामिल हैं.
अभी कोलकाता मेट्रो में इंडियन कोच फैक्टरी से बनी ट्रेनें चलती हैं. रेलवे अधिकारियों ने उम्मीद जतायी है कि अगले साल की फरवरी से चीन की कंपनी इन ट्रेनों की सप्लाई शुरू कर देगी. ये सभी ट्रेनें चीन में ही बनायी जायेंगी और वहां से इन्हें कोलकाता तक लाया जायेगा.
मेट्रो प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए बैठक
कोलकाता. गुरुवार को मेट्रो रेलवे के नये महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय ने मेट्रो प्रोजेक्ट के कार्यों में तेजी लाने के लिए एक बैठक बुलायी. मेट्रो रेल भवन में आयोजित इस बैठक में मेट्रो रेलवे के सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे. विजयवर्गीय की पहली बैठक में उन्होंने मेट्रो रेलवे अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर सख्ती से काम करने का निर्देश दिया. महानगर के लोगों को दिक्कतों से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से उन्होंने मेट्रो रेलवे के प्रोजेक्ट के जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया.