हावड़ा: बैंक में रुपये जमा करने पहुंचे एक युवक से 40 हजार रुपये छीन कर दो बदमाश भाग निकले. घटना मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत सलकिया के एक सरकारी बैंक में घटी है. पीड़ित युवक का नाम रवि ठाकुर है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जानकारी के […]
हावड़ा: बैंक में रुपये जमा करने पहुंचे एक युवक से 40 हजार रुपये छीन कर दो बदमाश भाग निकले. घटना मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत सलकिया के एक सरकारी बैंक में घटी है. पीड़ित युवक का नाम रवि ठाकुर है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार, रवि ठाकुर एक सैलून का कर्मचारी है. 40 हजार रुपये लेकर वह बैंक पहुंचा.
बातों में उलझा कर ले गये नीचे
बताया जा रहा है कि बैंक के अंदर दो अंजान युवक उसके पास पहुंचे आैर बात करने लगे. दोनों युवकों ने रवि को कहा कि उनलोगों को भी चार लाख रुपये जमा करने हैं. दोनों ने रवि को बातों में पूरा उलझा दिया. इसके बाद दोनों रवि को लेकर नीचे उतरे आैर पास की एक गली में ले गये. इसके बाद एक ने रुमाल के अंदर पिस्तौल छुपाकर रवि पर तान दी और दूसरे ने 40 हजार रुपये छीन लिये. फिर दोनों भाग निकले. यह सब इतना जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझ में नहीं आया. चीखने पर लोगों की भीड़ जुट गयी.
मौके पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि पीड़ित बैंक के अंदर दो युवकों से बात कर रहा है. इसके बाद वह दोनों के साथ नीचे भी उतरा. पुलिस ने बताया कि फुटेज देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि दोनों युवक अपरिचित थे. पुलिस पीड़ित से पूछताछ कर रही है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.