18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू अब भी बेकाबू, और पांच की मौत

कोलकाता. राज्य में डेंगू से मौत का सिलसिला जारी है. इस घातक बीमारी से और पांच लोगों की मौत हो गयी है. पिछले 24 घंटे में उत्तर 24 परगना जिले में चार और कोलकाता में एक व्यक्ति की मौत डेंगू से हो गयी है. गौरतलब है कि सरकारी स्तर पर इस साल डेंगू से मरने […]

कोलकाता. राज्य में डेंगू से मौत का सिलसिला जारी है. इस घातक बीमारी से और पांच लोगों की मौत हो गयी है. पिछले 24 घंटे में उत्तर 24 परगना जिले में चार और कोलकाता में एक व्यक्ति की मौत डेंगू से हो गयी है. गौरतलब है कि सरकारी स्तर पर इस साल डेंगू से मरने वालों की संख्या 40 बतायी जा रही है, जबकि 20 हजार लोगों के पीड़ित होने की बात कही जा रही है.
जानकारी के अनुसार, देगंगा ब्लॉक के यादवपुर के गोयालिया गांव निवासी सायेरा बीबी (53) को पिछले कुछ दिनों से बुखार था. उनको पहले स्थानीय विश्वनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. इसके बाद रविवार को उनकी स्थिति ज्यादा खराब होने पर कमरहट्टी स्थित सागरदत्त अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया, जहां मंगलवार रात उनकी मौत हो गयी. वहीं, देगंगा के ही मोहिनी मिल क्वार्टर निवासी बंशीधारी हाजरा (70) की भी डेंगू की वजह से मौत हो गयी. बंशीधारी हाजरा को उनके परिजन शनिवार को सागरदत्त अस्पताल ले गये थे, लेकिन उस समय चिकित्सक ने कुछ दवाएं लिख कर उन्हें छोड़ था. मंगलवार को उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गयी और उनके परिजन उन्हें लेकर फिर सागर दत्त अस्पताल पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान ही बुधवार सुबह उनकी मौत हो गयी.
चिकित्सकों ने उनके मृत्यु प्रमाण पत्र में डेंगू का उल्लेख किया है. वहीं, दूसरी ओर उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव क्षेत्र में भी डेंगू की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्वपन कुंडु (56) के रूप में हुई है. वह बनगांव के टबाजार के रहनेवाले थे. पिछले गुरुवार से स्वपन कुंडू हाथ-पांव में दर्द व तेज बुखार से जूझ रहे थे. पहले दिन वह एक स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचे तो उन्होंने अस्पताल ले जाने का परामर्श दिया. उसके बाद शुक्रवार को उन्हें बनगांव अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसी दिन फिर उन्हें कोलकाता के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. इसके बाद स्वपन कुंडू के परिजनों ने उन्हें महानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया, जहां कई दिनों तक इलाज के बाद बुधवार सुबह उनकी मौत हो गयी.
जिले में ही मछलंदपुरद के रहनेवाले 67 वर्षीय अजीत कुमार दत्त की भी डेंगू से मौत हो गयी. तेज बुखार की शिकायत पर उन्हें बारासात के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां बुधवार सुबह उनकी मृत्यु हो गयी. चिकित्सक ने उनके डेथ सर्टिफिकेट में मृत्यु का कारण डेंगू बताया है.
उधर, डेंगू ने कोलकाता के मानिकतल्ला निवासी मासूम छह वर्षीय त्रियक चक्रवर्ती की जान ले ली है. मृतक बच्चे के पिता तिलक चक्रवर्ती ने बताया कि रात 2.22 बजे के करीब बुखार होने की वजह से त्रियक को अपोलो में भर्ती करवाया गया था. जहां रक्त जांच कराने पर उसे डेंगू होने की पुष्टि हुई. उसका इलाज चल ही रहा था कि बुधवार सुबह 4.40 बजे उसकी मौत हो गयी.
नयी मुसीबत: भारत में डेंगू का नया वायरस सामने आया
कोलकाता. पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआइवी) के वैज्ञानिकों ने कहा है कि एशियन जेनोटाइप का नया वायरस जो सिंगापुर में 2005 में और श्रीलंका में 2009 में महामारी का कारण था, वह तमिलनाडु में 2012 और केरल में 2013 में डेंगू के फैलने का भी कारक है. वेल्लोर में 2015 में इसे परखा गया था. महाराष्ट्र, दिल्ली और अन्य राज्यों से नमूनों की जांच कर रहे विशेषज्ञ यह देख रहे हैं कि यह नया एशियन जेनोटाइप क्या इन क्षेत्रों में भी फैल रहा है. भारत में चार तरह के वायरस पाये जाते हैं. डीइएनवी-1, डीइएनवी-2, डीइएनवी-3 और डीइएनवी-4. एशियन जेनोटाइप का नया वाइरस डीइएनवी-1 का है और दक्षिण भारत के मरीजों के रक्त में पाया गया है. इस खोज से यह साबित नहीं होता कि नये एशियन जेनोटाइप ने 1940 से भारत में देखे जा रहे पुराने अमेरिकन-अफ्रीकन जेनोटाइप डीइएनवी-1 के बदले आ गया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि डीइएनवी-1 का दोनों जेनोटाइप समान रूप से तमिलनाडु और केरल में देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें