Advertisement
निवेश आकर्षित करने मुंबई गयीं मुख्यमंत्री
कोलकाता: 2011 में पहली बार पश्चिम बंगाल की सत्ता संभालने के बाद से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के आैद्योगिक विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं. निवेशकों को बंगाल की आेर आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. बंगाल में निवेश के लिए प्रत्येक वर्ष बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट […]
कोलकाता: 2011 में पहली बार पश्चिम बंगाल की सत्ता संभालने के बाद से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के आैद्योगिक विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं. निवेशकों को बंगाल की आेर आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. बंगाल में निवेश के लिए प्रत्येक वर्ष बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन किया जा रहा है. इस उद्देश्य के लिए वह देश के कई राज्यों के साथ-साथ विदेशों का भी दौरा कर चुकी हैं. एक बार फिर ममता बनर्जी सफर पर निकली हैं. इस बार उनकी मंजिल देश की वाणिज्य राजधानी मुंबई है.
पश्चिम बंगाल को निवेश के लिए देश के सबसे अहम गंतव्य के रूप में परिदर्शित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मंगलवार को मुंबई के लिए रवाना हुईं. एक वाणिज्यिक संगठन के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री मुंबई गयी हैं. बुधवार सुबह राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा व मुख्य सचिव मलय दे के अलावा राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मुंबई के सफर पर रवाना होंगे, जहां वे मुख्यमंत्री के साथ वाणिज्य मंडल के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मुंबई में बुधवार को मुख्यमंत्री उद्योगपतियों के एक कार्यक्रम में शामिल होकर उसे संबोधित करेंगी. देश की आर्थिक राजधानी के उद्योगपतियों व निवेशों के सामने वह बंगाल की आैद्योगिक परिस्थिति को पेश करेंगीं. सुश्री बनर्जी यह बताने का प्रयास करेंगी कि बंगाल में निवेश करने के क्या-क्या फायदे हैं आैर इस के लिए राज्य सरकार से कितनी मदद मिलेगी. सूत्रों के अनुसार इस दौरान वह देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के साथ भी बैठक करेंगी. उनकी योजना देश के कुछ आैर दिग्गज उद्योगपतियों के साथ बैठक करने की भी है.
मुख्यमंत्री एक व दो नवंबर को मुंबई में रहेंगी. इस दौरान वह पहले से तय कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. पर मुख्य रूप से उनका लक्ष्य उद्योगपतियों को बंगाल में निवेश के लिए आकर्षित करना ही है. मुंबई के उद्योगपतियों को अगले वर्ष जनवरी में होनेवाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार इस दौरान सुश्री बनर्जी कुछ राजनीतिक दलों के साथ भी बातचीत कर सकती हैं. मुख्यमंत्री तीन नवंबर को कोलकाता लौट आयेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement