कोलकाता: एनआरएस अस्पताल में 22 दिन के नवजात की ब्लड नहीं मिलने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, हुगली जिला स्थित चुंचुड़ा निवासी शबाना ने 22 दिन पहले एक बच्चे को जन्म दिया था. जन्म के साथ ही बच्चे की खाद्य नली में छिद्र थी.
यह देख चुंचुड़ा अस्पताल ने नवजात को आरजीकर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन आरजीकर अस्पताल में खाद्य नली के इलाज की सुविधा नहीं होने के कारण नवजात को दो सप्ताह पहले एनआरएस अस्पताल के एनआइसीयू में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने नवजात का दो बार ऑपरेशन किया.
सोमवार को बी-निगेटिव ब्लड के लिए रिक्यूजिशन फॉर्म दिया था. उसमें अर्जेंटली लिखा था, लेकिन जब शबाना रिक्यूजिशन फार्म लेकर एनआरएस मेडिकल कॉलेज स्थित ब्लड बैंक में गयी थी तो उसे सोमवार को आने को कहा गया. सोमवार सुबह आठ बजे वह पहुंची तो ब्लड बैंक बंद था. उसे नौ बजे आने को कहा गया. नौ बजे पहुंचने पर पता चला कि ब्लड बैंक में बी निगेटिव ग्रुप का ब्लड नहीं है. इसके बाद वह मानिकतल्ला ब्लड बैंक गयी.
वहां फार्म जमा देने के बाद ब्लड मिलने का इंतजार करने लगी. उसी समय सूचना मिली कि नवजात की मौत हो गयी है. मां ने लगाया अस्पताल पर लापरवाही का आरोप शबाना ने आरोप लगाया कि एनआरएस ब्लड बैंक की लापरवाही के कारण ही उसके नवजात की मौत हुई है. यदि कल ही उन्हें जानकारी दे दी जाती कि ब्लड नहीं है, तो वह अन्यत्र जगह से ब्लड का इंतजाम करती. लेकिन सही समय पर उन्हें जानकारी नहीं दी गयी.