कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले में डेंगू ने भयावह रूप ले लिया है. जिले में पिछले 24 घंटे में और तीन लोगों की मौत हो गयी है. मरनेवालों में सात वर्षीय बच्ची, 35 वर्षीय महिला व 77 वर्ष के बुजुर्ग शामिल हैं. मासूम बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस बीमारी की चपेट में आ गये हैं.
जानकारी के अनुसार, दत्तपुकुर के कदमगाछी पंचायत क्षेत्र के बामुनमुड़ा गांव की रहनेवाली सात वर्षीय आशिका परवीन को बुखार की शिकायत होने की वजह से कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिवार वालों का आरोप है कि अस्पताल में आशिका का सही प्र इलाज नहीं किया गया. इलाज में लापरवाही बरतने के कारण उसकी मौत हो गयी. उधर, बेलघरिया के कमरहट्टी नगरपालिका क्षेत्र के मेसबाड़ी के रहनेवाले 77 वर्षीय बंशीधर हाजरा भी डेंगू के शिकार हो गये. मंगलवार को कमरहट्टी स्थित सागरदत्त अस्पताल में उनकी मौत हो गयी.
बंशीधर हाजरा पिछले तीन दिनों से बुखार से पीड़ित थे. शनिवार को उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया, लेकिन उसके बाद भी बुखार कम नहीं होने के कारण उनको अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां खून की जांच करने के बाद उसमें डेंगू के जीवाणु पाये गये. सोमवार रात को उनकी तबीयत बिगड़ गयी और मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गयी. वहीं, डेंगू की वजह से देगंगा की रहनेवाली डेजी दे (35) की भी बागुईहाटी स्थित एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गयी. डेजी दे को डेंगू होने के कारण बागुईहाटी में भर्ती किया गया था, जहां मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गयी.
प्रभावित नगरपालिकाओं के चेयरमैन के साथ मंत्री ने की बैठक
कोलकाता. राज्य में डेंगू व अनजान बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार अब तक राज्य में डेंगू व अनजान बुखार के मरीजों की संख्या 20 हजार से अधिक हो गयी है. वहीं सरकारी अस्पतालों में 13 जबकि निजी अस्पतालों में 27 लोगों की मौत हुई है. हालांकि राज्य सरकार प्राइवेट अस्पतालों में हुई मौतों की जांच कर रही है. डेंगू व अनजान बुखार के मुद्दे पर सोमवार को ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नवान्न में एक उच्चस्तरीय बैठक की आैर डेंगू से प्रभावित नगरपालिकाआें व पंचायतों को आैर गंभीरता से इस रोग के नियंत्रण के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके एक दिन बाद यानी मंगलवार को राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने उत्तर 24 परगना एवं हावड़ा जिला के डेंगू प्रभावित नगरपालिकाआें के चेयरमैन के साथ बैठक की. उन्नयन भवन में हुई इस बैठक में अशोकनगर , बरानगर, दमदम, हाबड़ा, कमरहट्टी, खरदह, मध्यमग्राम, दक्षिण दमदम, रायपुर सोनारपुर नगरपालिकाआें एवं हावड़ा व विधाननगर नगर निगम के चेयरमैन व मेयर शामिल हुए थे. बैठक में फैसला हुआ कि डेंगू प्रभावित इन ग्यारह नगरपालिकाआें में 19 ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त किये जायेंगे.
जो नगरपालिका चेयरमैन के साथ डेंगू प्रभावित इलाकों को दौरा कर नगरपालिका विभाग के सचिव को अपनी रिपोर्ट देंगे. इसके साथ ही शहरी विकास व नगरपालिका मंत्रालय ने मेट्रो परियोजनाआें में जमे हुए पानी को हटाने के लिए मेट्रो को नोटिस भेजने का भी फैसला लिया है. बैठक में डेंगू प्रभावित नगरपालिकाआें के लिए एलाइजा टेस्ट किट खरीदने का भी निर्णय लिया गया.