Advertisement
गोलाबाड़ी में निर्माणाधीन मकान का एक हिस्सा गिरा
हावड़ा. गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत वर्न साल्ट गोला लेन स्थित एक चार मंजिला अपार्टमेंट में निर्माण कार्य होने के दौरान तीसरी मंजिल का एक हिस्सा ढह कर नीचे गिर गया. हालांकि मलबा नीचे एक बाइक पर गिरा, लेकिन इसी दौरान उसी अपार्टमेंट में काम कर रहे राजमिस्त्री दुलाल मंडल भी नीचे गिर पड़ा. उसे स्थानीय एक […]
हावड़ा. गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत वर्न साल्ट गोला लेन स्थित एक चार मंजिला अपार्टमेंट में निर्माण कार्य होने के दौरान तीसरी मंजिल का एक हिस्सा ढह कर नीचे गिर गया. हालांकि मलबा नीचे एक बाइक पर गिरा, लेकिन इसी दौरान उसी अपार्टमेंट में काम कर रहे राजमिस्त्री दुलाल मंडल भी नीचे गिर पड़ा. उसे स्थानीय एक नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया है. यह इलाका वार्ड नंबर 13 के तहत है.
जानकारी के अनुसार, यह मकान 30 वर्षों से अधिक पुराना है. स्थानीय पार्षद गीता राय ने कहा कि जी प्लस टू का प्लान होने के बावजूद चौथी मंजिल में निर्माण कार्य चल रहा था. पिछले एक वर्ष से निर्माण कार्य चल रहा था. अवैध रूप से चल रहे इस मकान के कार्य की शिकायत की गयी थी, लेकिन कानूनी कार्रवाई करने के बजाय निगम ने जुर्माना लेकर इसे वैध घोषित कर दिया.
श्रीमती राय ने कहा कि रिटेंशन फी के नाम पर पूरे शहर में अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी है आैर नतीजा यह है कि काम करने के दाैरान श्रमिक गिर घर घायल हो रहे हैं. भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय ने कहा कि निगम के अनैतिक कार्यों के खिलाफ हम उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement