17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त से रांची-कोलकाता के बीच इंडिगो की विमान सेवा

कोलकाता: राज्य सरकार ने पड़ोसी राज्यों, उत्तर पूर्वी राज्यों व दक्षिण पूर्व एशियाइ देशों के साथ वायु सेवा बढ़ाने पर जोर दिया है. बुधवार को राइटर्स बिल्डिंग में जेट, इंडिगो सहित टूर ऑपरेटरों के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक की. बैठक में इंडिगो ने अगस्त माह से कोलकाता व रांची के बीच विमान सेवा […]

कोलकाता: राज्य सरकार ने पड़ोसी राज्यों, उत्तर पूर्वी राज्यों व दक्षिण पूर्व एशियाइ देशों के साथ वायु सेवा बढ़ाने पर जोर दिया है. बुधवार को राइटर्स बिल्डिंग में जेट, इंडिगो सहित टूर ऑपरेटरों के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक की. बैठक में इंडिगो ने अगस्त माह से कोलकाता व रांची के बीच विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की.

बैठक के बाद वित्त मंत्री अमित मित्र ने
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया कि जेट व इंडिगो के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष कई प्रस्ताव रखे. दुर्गा पूजा के दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन लोगों ने कई टूर पैकेज के संबंध में भी चर्चा की है. उन्होंने कहा कि जेट एयरवेज ने कोलकाता से म्यांमार के बीच उड़ान सेवा बढ़ाने की योजना बनायी है. इंडिगो भी कोलकाता-सिंगापुर व कोलकाता-बैंकाक के बीच और ज्यादा उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव रखा है.

इसके लिए द्विपक्षीय बातचीत की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह घरेलू विमान सेवा हैं. जेट म्यांमार के साथ और उड़ान सेवा बढ़ाना चाहता है. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल में बागडोगरा एयरपोर्ट पर रात को विमान लैंडिंग की सेवा शुरू की जा सकती है. बागडोगरा एयरपोर्ट पर रात को लैंडिंग सेवा शुरू होने से पूर्वोत्तर राज्यों को कोलकाता से और भी जोड़ा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि बैठक में एडवेंचर टूरिज्म व टी टूरिज्म पर भी चर्चा हुई. इंडिगो के सीइओ आदित्य घोष ने बताया कि कोलकाता से प्रत्येक वर्ष 22 लाख यात्री सेवा लेते हैं. 38 इंडिगो विमान कोलकाता से प्रतिदिन उड़ान भरती है. इनमें 90 फीसदी सीटें भरी रहती हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली, मुंबई, गुवाहाटी, बेंगलुरु, पटना, इम्फाल, डिब्रूगढ़, चेन्नई का कोलकाता से उड़ान सेवा हैं, लेकिन इनकी संख्या और बढ़ायेगी जायेगी. कोलकाता से पुणो और गोवा के बीच विमान सेवा शुरू की जायेगी. अगस्त से रांची व कोलकाता के बीच विमान सेवा शुरू की जायेगी. ऑल इंडिया टूर ऑपरेटरों के सुभाष गोयल ने बताया कि नयी विमान सेवा शुरू होने से महानगर में होटल की मांग बढ़ेगी. अन्य संबद्ध व्यवसाय की मांग जैसे खाद्य व सेवा आदि के क्षेत्र में भी मांग बढ़ेगी. लाखों लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें