21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16-20 दिसंबर को माहेश्वरी समाज की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता

कोलकाता. अखिल भारतवर्षीय मोहश्वरी महिला संगठन, पूर्वांचल के तत्वावधान में आगामी 16-20 दिसंबर तक होने जा रहे खेल महोत्सव ‘उर्जिता 2017’ के लिए मंगलवार को कोलकाता के स्पेस सर्कल क्लब में पूर्वांचल के खिलाड़ियों के बीच चेस, कैरम, बास्केटबॉल व बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ. कोलकाता में इस कार्यक्रम की मेजबानी करते हुए […]

कोलकाता. अखिल भारतवर्षीय मोहश्वरी महिला संगठन, पूर्वांचल के तत्वावधान में आगामी 16-20 दिसंबर तक होने जा रहे खेल महोत्सव ‘उर्जिता 2017’ के लिए मंगलवार को कोलकाता के स्पेस सर्कल क्लब में पूर्वांचल के खिलाड़ियों के बीच चेस, कैरम, बास्केटबॉल व बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ. कोलकाता में इस कार्यक्रम की मेजबानी करते हुए वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन ने कार्यक्रम को अत्यन्त उत्साह के साथ संपन्न कराया.

समिति प्रमुख शोभा सादानी, राज झंवर, इंदिरा गांधी, पूर्वांचल उपाध्यक्ष सरला काबरा, पूर्वांचल सहमंत्री मंजू कोठारी, वर्षा मूंधड़ा, कृष्णा मूंधड़ा व जमुना हेड़ा ने कार्यक्रम को अपना मार्गदर्शन दिया. राष्ट्रीय प्रभारी सोनाली मूंधड़ा ने इस खेल महोत्सव की रूपरेखा बनायी है.

समारोह अध्यक्ष समाजसेवी कमल गांधी ने चयनित खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. नेपाल शाखा अध्यक्षा उमा राठी व पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्षा नीलम भट्टड़, पूर्वांचल खेल मैनेजर अंजू मर्दा व पूनम मालपानी ने कार्य व्यवस्था का प्रभार संभाला.

शोभा लखोटिया, रेखा मीमानी, निशा लढ्ढा, वर्षा डागा, मंजू डागा, वंदना सादानी, नीतू सोढ़ानी, संगीता काबरा, सरला बिन्नानी, सुशीला बागड़ी, गायत्री लोहिया, सुमन कोठारी, बेला मोहता, पुष्पा मूधड़ा, शशि कोठारी, शशि डागा, बीना मूंधड़ा आदि ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी. बैडमिंटन में प्रथम- मनीषा मंत्री(आसाम, तेजपुर), द्वितीय श्रुति माहेश्वरी(कोलकाता), तृतीय तमन्ना झंवर (कोलकाता), चेस में प्रथम पूजा लोहिया (नेपाल), द्वितीय पूजा मूंधड़ा(कोलकाता), तृतीय प्रियंका झंवर(कोलकाता), कैरम में प्रथम- अंजू माहेश्वरी(आसाम, तेजपुर), द्वितीय अनीता बाहेती(कोलकाता),तृतीय रुपाली सारड़ा(कोलकाता)चयनित हुईं. बास्केटबॉल व क्रिकेट टीम के लिए भी चयन हुआ. अध्यक्षा निर्मला मल्ल व सचिव सीमा भट्टड़ ने सफल आयोजन के लिए आभार जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें