नागराकाटा. छठ पूजा के घाट बनाने के अलावा इलाके में पेयजल और चिकित्सकीय सुविधाएं सुनिश्चित किये जाने की मांग को लेकर आज तृणमूल कांग्रेस की ओर से चंपागुड़ी ग्राम पंचायत की प्रधान को ज्ञापन सौंपा गया. मंगलवार को नागराकाटा ब्लॉक अंतर्गत चंपागुड़ी गाम पंचायत की प्रधान समेत कर्मचारियों का घेराव कर प्रदर्शन किया गया. सुबह […]
नागराकाटा. छठ पूजा के घाट बनाने के अलावा इलाके में पेयजल और चिकित्सकीय सुविधाएं सुनिश्चित किये जाने की मांग को लेकर आज तृणमूल कांग्रेस की ओर से चंपागुड़ी ग्राम पंचायत की प्रधान को ज्ञापन सौंपा गया. मंगलवार को नागराकाटा ब्लॉक अंतर्गत चंपागुड़ी गाम पंचायत की प्रधान समेत कर्मचारियों का घेराव कर प्रदर्शन किया गया. सुबह 10 बजे पंचायत प्रधान रिंकू नाग के साथ इंजीनियर बबिता प्रधान और अन्य पंचायत कर्मचारियों का घेराव किया गया. बाद में नागराकाटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर घेराव हटवाया.
आंदोलन का नेतृत्व करनेवालों का आरोप है कि चंपागुड़ी बाजार के निवासी पिछले कई माह से पेयजल से वंचित हैं. अज्ञात बुखार का प्रकोप के बावजूद नदी व नालों की सफाई नहीं कराई जा रही है. सड़क व गलियां बेहाल हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल ग्राम पंचायत की ओर से छठ घाटों का निर्माण कराया गया था. लेकिन इस बार पंचायत को अवगत कराने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया. जबकि छठ पूजा बेहद करीब है. मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व में रैली निकाली गई जिसने बाद में ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.
इस बारे में चंपागुड़ी ग्राम पंचायत की प्रधान रिंकू नाग ने बताया कि स्थानीय लोगों की नाराजगी जायज है. पंचायत कार्यालय में कुछ समस्याएं हैं. सभी समस्याओं का एक साथ हल निकालना संभव नहीं है. इसके बावजूद वे पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर समस्या के समाधान का प्रयास किया जायेगा.