बहरमपुर : यहां की एक जिला एवं सत्र अदालत ने आज हत्या के एक मामले में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री अधीर चौधरी को अग्रिम जमानत दे दी.जिला न्यायाधीश प्रसेनजीत विश्वास ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी की जमानत याचिका स्वीकार कर ली.
क्या है मामला
शाहबुल शेख नाम के एक व्यक्ति ने 10 अप्रैल को जालंगी पुलिस थाने के अंतर्गत पारसपुर गांव में अपने घायल भाई इम्तियाज शेख की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी और बादल शेख की हत्या में चौधरी की कथित संलिप्तता का आरोप लगाया.पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह हत्या एक घाट के पट्टे पर नियंत्रण से जुड़े विवाद को लेकर हुई थी.