27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा: करंट लगने से एक ही परिवार के तीन की मौत

मालदा: सोमवार सुबह चांचल महकमा के हरिशचन्द्र पुर थाना अंतर्गत सुलतान नगर ग्राम पंचायत के चकसातन गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों के बिजली के चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतकों की पहचान महाबल दास (45), उसकी पत्नी शकुंतला दास (40) एवं उनकी नतनी ललीता दास (4) के रूप में हुई […]

मालदा: सोमवार सुबह चांचल महकमा के हरिशचन्द्र पुर थाना अंतर्गत सुलतान नगर ग्राम पंचायत के चकसातन गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों के बिजली के चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतकों की पहचान महाबल दास (45), उसकी पत्नी शकुंतला दास (40) एवं उनकी नतनी ललीता दास (4) के रूप में हुई है. जबकि महाबल के बेटे जय दास (12) गंभीर रूप से घायलावस्था में मालदा मेडिकल कॉलेज में चिकित्साधीन हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि महाबल दास पेशे से दिहाड़ी मजदूर था. उसके चटाई से बने मकान में टिन की छत है. महाबल की बेटी नीभा दास अपनी चार साल की बेटी ललिता को लेकर मां के घर आयी थी. सोमवार सुबह महाबल दास अपने गीले कपड़े टिन की छत में सुखाने के लिए डालने गया. उसे पता ही नहीं था की टिन पर बिजली के तार गिरे हैं. जैसे ही महाबल ने उसमें गीला कपड़ा डाला तो वह टिन के साथ सट गया. उसे तड़पते देख उसकी पत्नी नतनी को गोद में लिए हालत में ही दौड़कर उसे बचाने के लिए गयी तो वह भी पति के साथ बिजली के चपेट में आ गयी. माता पिता को इस हालत में देखकर उनका बेटा जय दास ने उन लोगों को पकड़ा और करेंट के चपेट में आ गया. तबतक उसके चिल्लाने से आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों ने तुरंत बांस-लाठी आदि से मारकर चारों को छुड़ाया. तुरंत सभी को निकटवर्ती ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. हालांकि बेटा जय दास गम्भीर रुप से घायल हो गया.
कैसे हुआ हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया की पिछले दो तीन दिनों से लगातार आंधी तूफान के कारण घर के पास ही सड़क किनारे बिजली के खम्भे से तार टूटकर टिन की छत पर गिरा हुआ था. दो दिनों से इलाके में बिजली नहीं थी. सुबह बिजली आते ही ऐसी घटना घट गयी. चांचल के एसडीपीओ सजल कांति विश्वास ने बताया कि, बिजली का करेंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है. इनमें एक नाबालिग है. घटना की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें