वहां नदी किनारों से कुछ उंचाई पर श्रद्धालूओं के अद्र्य देने के लिए घाट बनाया जायेगा. तपसी बाबा छठ घाट के निकट टूटे कल्वर्ट का मुआयना किया और जल्द बनाने का निर्देश दिया. श्रद्धालुओं के लिए छठ घाटों पर निगम स्तर से लाइट, पेयजल की व्यवस्था रहेगी. घाटों के किनारे और मुख्य सडक से नदी घाट तक सडकों के किनारे लाइट और हेलोजन लगाये जा रहे हैं. पेय जल की व्यवस्था के तहत घाटों पर पेय जल टेंकर भेजे जायेंगे.
Advertisement
छठ घाटों में निगम की सुविधाओं का निरीक्षण किया मेयर जितेंद्र तिवारी ने
आसनसोल: आस्था एवं पवित्रता के महापर्व छठ पूजा के आगमन को ध्यान में रखते हुए रविवार को मेयर जितेंद्र तिवारी ने उत्तर धदका अंतर्गत छठ घाटों का मुआयना किया. नगर निगम स्तर से सभी वार्डो में सफाई, लाइट, मोरम बिछाने का कार्य युद्धस्तर पर चालू कर दिया गया है. मेयर श्री तिवारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग […]
आसनसोल: आस्था एवं पवित्रता के महापर्व छठ पूजा के आगमन को ध्यान में रखते हुए रविवार को मेयर जितेंद्र तिवारी ने उत्तर धदका अंतर्गत छठ घाटों का मुआयना किया. नगर निगम स्तर से सभी वार्डो में सफाई, लाइट, मोरम बिछाने का कार्य युद्धस्तर पर चालू कर दिया गया है.
मेयर श्री तिवारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग दो के निकट स्थित तपसी बाबा छठ घाट का मुआयना किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. तपसी बाबा छठ घाट पर चल रहे सफाई कार्यो, लाइट आदि की व्यवस्था के लिए लगाये जा रहे बांस आदि का निरीक्षण किया और वहां मौजूद सेनिटेशन विभाग के एसआइ, सुपरवाइजरों से पूछताछ की. उन्होंने व्यवस्थाओं में तैनात निगम के इंजीनियरों, एसआइ को आवश्यक निर्देश दिये और नदी में जलस्तर का निरीक्षण किया. जिन नदियों में जल स्तर सामान्य से ज्यादा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement