21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में सो रहे व्यक्ति की हत्या

दिनहाटा : दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत पेटला ग्राम पंचायत के राजाखोरा गांव के साधुबाजार इलाके में एक गरीब व्यक्ति की हत्या होने के बाद से सनसनी है. मृत व्यक्ति की पहचान अकबर अली मियां (37) के रूप में की गयी है. स्थानीय सूत्र के अनुसार, आम दिनों की तरह अकबर अली शुक्रवार की रात […]

दिनहाटा : दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत पेटला ग्राम पंचायत के राजाखोरा गांव के साधुबाजार इलाके में एक गरीब व्यक्ति की हत्या होने के बाद से सनसनी है. मृत व्यक्ति की पहचान अकबर अली मियां (37) के रूप में की गयी है.
स्थानीय सूत्र के अनुसार, आम दिनों की तरह अकबर अली शुक्रवार की रात को खाना-पीना कर अपने कमरे में सोने गये. किसी तरह मेहनत-मजदूरी कर वे अपने परिवार की परवरिश करते थे. उन्होंने सोने से पहले दरवाजा लगा दिया था. करीब डेढ़ बजे रात को उनकी पत्नी ने नींद से जागकर देखा कि उनके पति का शरीर खून से लथपथ है. उसके बाद ही उन्होंने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग जम हो गये. जानकारी मिलने पर दिनहाटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे अपने कब्जे में लिया.
पुलिस के प्राथमिक जांच के अनुसार पुरानी किसी रंजिश या पारिवारिक विवाद के चलते ये हत्या की गयी है. मृत व्यक्ति के गले पर चाकू से प्रहार के निशान मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें