कोलकाता: इस बार के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को अधिक से अधिक सीटों पर जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं.
उत्तर बंगाल के दौरे के लौटने के बाद मुख्यमंत्री महावीर जयंती व पोइला बैशाख के दिन कोलकाता में रहेंगी, लेकिन इन दो दिनों की छुट्टी के बाद वह फिर से जिले के दौरे पर रवाना हो जायेंगी.
16-25 अप्रैल तक विभिन्न जिलों में एक दिन तीन-तीन सभाओं को संबोधित करेंगी. गौरतलब है कि 24 अप्रैल को राज्य में दूसरे चरण का चुनाव होगा और इस दिन जिन-जिन क्षेत्रों में चुनाव होगा, वहां चुनावी सभा में स्वयं हिस्सा लेंगी. गौरतलब है कि 17 अप्रैल को राज्य में प्रथम चरण का चुनाव होगा और मुख्यमंत्री ने स्वयं जाकर कूचबिहार, जलपाईगुड़ी व दाजिर्लिंग में चुनावी सभाओं को संबोधित किया है, इसके अलावा दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भी वह प्रचार कर चुकी हैं.