इसके बाद वह मौके पर पहुंचीं और उनका प्रदीप कुंडलिया से विवाद हो गया. प्रमोटर कुंडलिया ने उन्हें हाइकोर्ट की एक प्रतिलिपि दिखायी और खुद को इस मकान का दावेदार बताया. इसके बाद दोनों में विवाद शुरू होने के बाद मोउ ने इसकी खबर बालीगंज थाने को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रमोटर प्रदीप कुंडलिया व उनके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट के आदेश की कॉपी असली है या नकली, इसकी भी जांच हो रही है. सभी आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया जायेगा.
Advertisement
दो साथियों संग प्रमोटर प्रदीप कुंडलिया गिरफ्तार
कोलकाता. बालीगंज इलाके के चक्रबेरिया रोड में एक इमारत पर अवैध तरीके से कब्जा करने के आरोप में पुलिस ने प्रमोटर प्रदीप कुंडलिया को उनके दो साथियों संग गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, चक्रबेरिया रोड में प्रसिद्ध लेखक नारायन सान्याल का एक मकान है. 2015 के मार्च महीने के बाद परिवार के प्रमुख सदस्य […]
कोलकाता. बालीगंज इलाके के चक्रबेरिया रोड में एक इमारत पर अवैध तरीके से कब्जा करने के आरोप में पुलिस ने प्रमोटर प्रदीप कुंडलिया को उनके दो साथियों संग गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, चक्रबेरिया रोड में प्रसिद्ध लेखक नारायन सान्याल का एक मकान है. 2015 के मार्च महीने के बाद परिवार के प्रमुख सदस्य की मौत के बाद मकान का कोई दावेदार नहीं होने के कारण बालीगंज थाने की पुलिस ने इस पर ताला लगा दिया. आरोप है कि बुधवार दोपहर 12.30 बजे के करीब प्रमोटर प्रदीप कुंडलिया अपने दो साथियों के साथ वहां आ धमके और मकान का ताला तोड़कर मकान के अंदर प्रवेश कर गये. इसकी खबर लेखक नारायण सान्याल की बेटी मोउ सान्याल को मिल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement