Advertisement
एनजेपी और सिलीगुड़ी जंक्शन में पानी माफिया के हौसले बुलंद
सिलीगुड़ी: कटिहार डिवीजन के न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) और सिलीगुड़ी जंक्शन में इन दिनों पानी माफिया के हौसले बुलंद हो गए हैं और इससे जुड़े लोगों का ही यहां साम्राज्य है. दोनों स्टेशनों के प्लेटफार्म पर लगे प्योरीफाइड वाटर वेन्डिंग मशीन जिसे एटीएम मशीन भी कहा जाता है,पानी माफिया को रास नहीं आ रहा. इस एटीएम […]
सिलीगुड़ी: कटिहार डिवीजन के न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) और सिलीगुड़ी जंक्शन में इन दिनों पानी माफिया के हौसले बुलंद हो गए हैं और इससे जुड़े लोगों का ही यहां साम्राज्य है. दोनों स्टेशनों के प्लेटफार्म पर लगे प्योरीफाइड वाटर वेन्डिंग मशीन जिसे एटीएम मशीन भी कहा जाता है,पानी माफिया को रास नहीं आ रहा.
इस एटीएम मशीन के जरिये रेल यात्रियों को मात्र एक रुपये में एक ग्लास (300 एमएल) और मात्र पांच रुपये में एक लीटर शीतल और शुद्ध जल, वह भी आरओ पानी मिल रहा है. जब से दोनों स्टेशनों पर यह वाटर एटीएम लगा है तभी से पानी माफिया का धंधा मंदा हो गया है. बौखलाकर पानी माफिया से जुड़े लोग दोनों स्टेशनों के प्लेटफार्म पर लगे एटीएम मशीनों को तोड़फोड़ कर बार-बार क्षतिग्रस्त कर दे रहे हैं.
एटीएम के कंपनी प्रबंधक जब इसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों से करते हैं तो पानी माफिया के लोग उल्टे उन्हें धमकियां देते हैं और बदसलूकी करने से भी बाज नहीं आते. वाटर एटीएम में तोड़फोड़ करने का ताजा मामला अभी हाल ही में सिलीगुड़ी जंक्शन के प्लेटफार्म पर हुआ. इसकी लिखित शिकायत एपेक्स टेक्नोलोजी नामक कंपनी प्रबंधक की ओर से रेलवे अधिकारियों को की गयी है. बुधवार को कंपनी के महाप्रबंधक अशीत बर्धन ने सिलीगुड़ी जंक्शन के रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) थाना में भी शिकायत दर्ज करायी है. दायर एफआइआर की प्रतिलिपि कंपनी की ओर से एनजेपी एरिया ऑफिस में स्टेशन डायरेक्टर, सिलीगुड़ी जंक्शन के स्टेशन मैनेजर, डीआरएम कटिहार, सीनियर डीसीएम कटिहार, नई दिल्ली में आइआरसीटीसी के जीजीएम और कोलकाता में आइआरसीटीसी के डीजीएम को भी भेजी गयी है.
रेलवे की लापरवाही से परेशानी
वाटर एटीएम में हो रहे बार-बार तोड़फोड़ की घटना के लिए कंपनी ने रेलवे को ही जिम्मेदार ठहराया है. कंपनी के प्रबंध निदेशक जयंत विश्वास का कहना है कि रेलवे की लापरवाही से ही एनजेपी और सिलीगुड़ी जंक्शन में पानी माफिया का हौसला बुलंद है. दोनों स्टेशनों पर इनका ऐसा साम्राज्य है कि रेलवे इन पर सख्त कार्रवायी करने से भी हिचकिचाती है. इनके खिलाफ लिखित शिकायत लेने से भी रेल पुलिस पीछे हट जाती है. श्री विश्वास का कहना है कि सिलीगुड़ी जंक्शन की आरपीएफ थाना ने पहले शिकायत लेने से साफ इंकार कर दिया था. डीआरएम कटिहार से शिकायत करने के बाद कल एफआइआर लेने के लिए अधिकारी मजबूर हुए. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी एनजेपी के प्लेटफॉर्म पर लगे एटीएम में भी कई बार तोड़फोड़ की जा चुकी है. श्री विश्वास का मानना है कि स्टेशनों में लगे एटीएम की वजह से रेलवे को भी आय होती है. इसलिए इसकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी भी रेलवे की ही होनी चाहिए. उनका कहना है कि प्लेटफॉर्म पर जहां भी एटीएम मशीन लगे हैं वहां रेलवे को सुरक्षा के दष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे भी लगाने चाहिए. अगर कोई बदमाशी से मशीन के अंदर विषैला रासायनिक पदार्थ मिला दे तो फिर उसका जिम्मेदार कौन होगा.
एनजेपी में आठ और सिलीगुड़ी जंक्शन में तीन वाटर एटीएम
जयंत विश्वास का कहना है कि एनजेपी में कुल आठ और सिलीगुड़ी जंक्शन में तीन वाटर एटीएम मशीन लगे हैं. एनजेपी स्टेशन के एक, दो और तीन नंबर प्लेटफार्म और सिलीगुड़ी जंक्शन के एक और दो नंबर प्लेटफार्म पर यह मशीनें लगी है. वहीं, उन्होंने देश भर के कई रेलवे स्टेशनों पर कुल 54 मशीनें कंपनी को ओर से लगाये जाने का दावा किया. इस बाबत आरपीएफ कटिहार डिवीजन के वरीय सुरक्षा आयुक्त (एएससी) मोहम्मद शाकिब से संपर्क साधने की कोशिश की गयी लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
यात्रियों की सेवा करना कंपनी का लक्ष्य
जयंत विश्वास ने दावे के साथ कहा है कि धंधे के लिए उन्होंने यह वाटर मशीन नहीं लगवाये हैं, बल्कि न्यूनतम दर पर शुद्ध और शीतल पानी यात्रियों को मुहैया कराकर उनकी सेवा करना ही कंपनी का लक्ष्य है. इतना ही नहीं एनजेपी और सिलीगुड़ी जंक्शन में इन एटीएम मशीनों को कंट्रोल करने के लिए कंपनी ने किसी भी पुरुष कर्मचारी को नहीं बल्कि उन महिलाओं को ही नियुक्त किया गया है जो विधवा या फिर काफी गरीब घर की हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement