18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं आपके बच्चे तो नहीं खा रहे नशीले कैंडी

कोलकाता: बच्चों को नशे का आदी बनाने के लिए अब स्कूलों के बाहर नशे के सौदागर चॉकलेट के आकार में ड्रग्स बेचने का धंधा कर रहे हैं. स्कूलों के बाहर दुकानों में या फिर फेरीवालों के पास ऐसे कैंडी बिक रहे हैं. देखने में काफी आकर्षक व विभिन्न स्वाद में उपलब्ध होने के कारण बच्चे […]

कोलकाता: बच्चों को नशे का आदी बनाने के लिए अब स्कूलों के बाहर नशे के सौदागर चॉकलेट के आकार में ड्रग्स बेचने का धंधा कर रहे हैं. स्कूलों के बाहर दुकानों में या फिर फेरीवालों के पास ऐसे कैंडी बिक रहे हैं. देखने में काफी आकर्षक व विभिन्न स्वाद में उपलब्ध होने के कारण बच्चे इसे अनजाने में चाव से खरीद भी रहे हैं. इस तरह की जानकारी मिलने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी काफी चिंतित हैं. ऐसे चॉकलेट सप्लाई करनेवालों की तलाश हो रही है.
दिल्ली-मुंबई में सामने आये कई मामले : इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, कोलकाता जोनल यूनिट के निदेशक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि महानगर में इस समय इस तरह के मामले सामने नहीं आये हैं. दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु में कई स्कूलों के बाहर दुकानों में ड्रग्स कैंडी बेचे जाने व बच्चों द्वारा इसे खरीदने के मामले सामने आये हैं. उन्होंने कहा कि अगर वहां इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं, तो कोलकाता सहित राज्य के अन्य शहर भी अछूते नहीं रह सकते हैं. इसलिए पहले से ही सावधान रहने की जरूरत है.
क्यों खतरनाक हैं ये कैंडी
इस तरह के कैंडी में मेथमफेटामाइन ड्रग्स का इस्तेमाल होता है, जो कि स्ट्रॉवरी क्विक के नाम से प्रचलित है. यह कैंडी काफी टेस्टी होता है, लेकिन इसे खानेवाले बच्चों के कोमल शरीर पर यह तुरंत असर दिखाने लगता है और उन्हें खराब करने लगता है. कोलकाता में इस तरह के मामले फिलहाल सामने नहीं आये हैं. लेकिन अगर पहले से अभिभावक इसे लेकर जागरूक रहें, तो बच्चों को अनजाने में नशे का आदी होने से बचाया जा सकता है. इसके लिए बच्चों को स्कूल के बाहर किसी भी तरह की बाहरी वस्तुएं या विदेशी चॉकलेट खरीदने से मना करें. साथ ही कोई भी अन्य दोस्त अगर बच्चों को कुछ इस तरह की कैंडी दे, तो भी उसे लेने से सतर्क रहने को कहें. साथ ही इस तरह के चॉकलेट के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने में इसकी सूचना दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें