कोलकाता: दुर्गा पूजा के बाद अब लोग अपने कामकाज में लौटने लगे हैं, पर राज्य के सरकारी बाबू अभी भी लंबी छुट्टी की मजा उठा रहे हैं. इस बार सरकार ने अपने कर्मचारियों को 13 दिन की छुट्टी की सौगात दी है. राज्य के सरकारी दफ्तरों के दरवाजे अब नौ अक्तूबर यानी सोमवार को ही खुलेंगे. राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए अभी से ही एक खुशखबरी है. अगले वर्ष उन्हें आैर लंबी छुट्टी का मजा उठाने का मौका मिलने की संभावना है.
इससे पहले, शनिवार व रविवार की छुट्टी भी इस तालिका में शामिल हो जायेगी. 2018 में लक्ष्मी पूजा 24 अक्तूबर को होगी. 25 अक्तूबर को भी छुट्टी है. सरकारी कर्मचारी उम्मीद लगाये बैठे हैं कि 26 अक्तूबर यानी शुक्रवार को सरकार एक अतिरिक्त छुट्टी प्रदान कर देगी. इस वजह से सोमवार यानी 29 अक्तूबर से ही वे काम पर लौट पायेंगे. इस तरह एक अतिरिक्त छुट्टी के साथ अगले वर्ष सरकारी कर्मचारियों को दुर्गा पूजा पर 16 दिनों की लगातार छुट्टी का मौका मिल सकता है.