उन पर भी फुटबॉल विश्व कप का खुमार चढ़ने लगा है. जिसका नजारा एक पूजा पंडाल के उदघाटन समारोह के दौरान देखने को मिला. गुरुवार को मुख्यमंत्री ने दक्षिण कोलकाता स्थित समाज सेवी संघ के पूजा का उदघाटन किया. इस अवसर पर राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टाेपाध्याय इत्यादि भी उपस्थित थे. इस अवसर पर किसी ने मुख्यमंत्री के हाथों में फुटबॉल थमा दिया. फुटबॉल हाथ में लेते समय मुख्यमंत्री के चेहरे की चमक देखते ही बन रही थी. उन्होंने कुछ समय के लिए उदघाटन मंच पर अपने हाथों से ही फुटबॉल की जग्लरी दिखा कर लोगों को हैरत में डाल दिया.
Advertisement
ममता पर छाया फुटबॉल विश्व कप का खुमार
कोलकाता. भारत पहली बार जूनियर फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन करने जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल आैर फाइनल मुकाबला कोलकाता के सॉल्टलेक स्टेडियम में ही खेला जायेगा. जाहिर सी बात है कि फुटबॉल का बुखार लोगों के सर पर तेजी से चढ़ रहा है. मुख्यमंत्री […]
कोलकाता. भारत पहली बार जूनियर फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन करने जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल आैर फाइनल मुकाबला कोलकाता के सॉल्टलेक स्टेडियम में ही खेला जायेगा. जाहिर सी बात है कि फुटबॉल का बुखार लोगों के सर पर तेजी से चढ़ रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस आकर्षण से अछूती नहीं रही हैं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री राज्य प्रशासन को अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप के लिए बाहर से आने वाले लोगों की सुविधा के सभी जरूरी व्यवस्था करने की हिदायत दी है. मुख्यमंत्री का कहना है कि बाहर से आने वाले लोग हमारे मेहमान होंगे. विश्व कप के कामयाब आयोजन से दुनिया भर में राज्य की इमेज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement