एक कार्यक्रम में इस संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में बीएसएफ के एडीजी (पूर्वी कमान) आरपी सिंह ने कहा कि हमारा काम सीमाआें की सुरक्षा करना है आैर इस बात का ध्यान रखना है कि वैध पास्पोर्ट के बगैर कोई सीमा पार नहीं कर सके. फिर चाहे वह बांग्लादेशी हो या रोहिंग्या. हमारा काम घुसपैठ को रोकना है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में अवैध रूप से सीमा पार कर रहे 98 रोहिंग्या लोगों को हमलोगों ने गिरफ्तार किया था, वहीं 2014 में 18-20 रोहिंग्याआें की गिरफ्तारी हुई. इस वर्ष एक भी रोहिंग्या को बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा से गिरफ्तार नहीं किया है.
Advertisement
रोहिंग्या के लिए कोई विशेष हिदायत नहीं : बीएसएफ
कोलकाता: इन दिनों रोहिंग्या देश में एक अहम मुद्दा बना हुआ है. मामला अदालत तक जा पहुंचा है. पर भारत-बांग्लादेश व भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमाआें की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे बीएसएफ का कहना है कि हमें रोहिंग्या के संबंध में सरकार से कोई विशेष हिदायत नहीं मिली है. एक कार्यक्रम में इस संबंध में पूछे […]
कोलकाता: इन दिनों रोहिंग्या देश में एक अहम मुद्दा बना हुआ है. मामला अदालत तक जा पहुंचा है. पर भारत-बांग्लादेश व भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमाआें की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे बीएसएफ का कहना है कि हमें रोहिंग्या के संबंध में सरकार से कोई विशेष हिदायत नहीं मिली है.
4096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. इस सीमा पर हमारी 85 हजार फोर्स तैनात है. जहां-जहां हमें कुछ कमी महसूस हुई, वहां हम लोगों ने बदलाव किया है. निगरानी व्यवस्था मजबूत की गयी है. हम लोगों ने अपने संसाधनों को संघटित किया है. भारत-बांग्लादेश सीमा पर फिलहाल कोई समस्या नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement