Advertisement
प्रेसिडेंसी जेल में हंगामा: सरकारी संपत्ति को पहुंचाया नुकसान, कैदी पर हमला, तोड़फोड़
कोलकाता: प्रेसिडेंसी जेल के अंदर दो कैदी आपस में उलझ गये. इस दौरान एक कैदी ने दूसरे पर चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. घटना प्रेसिडेंसी जेल के अंदर दोपहर ढाई बजे के करीब की है. इस घटना के बाद जेल अधीक्षक गौतम मंडल ने इसकी शिकायत हेस्टिंग्स थाने में दर्ज करायी है. […]
कोलकाता: प्रेसिडेंसी जेल के अंदर दो कैदी आपस में उलझ गये. इस दौरान एक कैदी ने दूसरे पर चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. घटना प्रेसिडेंसी जेल के अंदर दोपहर ढाई बजे के करीब की है. इस घटना के बाद जेल अधीक्षक गौतम मंडल ने इसकी शिकायत हेस्टिंग्स थाने में दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रेसिडेंसी जेल में सजा प्राप्त कैदी कार्तिक दास और विचाराधीन कैदी राज कुमार वर्मा आपस में आपसी बहस के बाद उलझ पड़े. दोनों में विवाद इतना बढ़ा कि कार्तिक दास ने राजकुमार पर धारदार चाकू से हमला कर उसके शरीर के विभिन्न हिस्से में प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. दोनों कैदियों को आपस में उलझते देख जेल का एक सुरक्षागार्ड वहां बीच बचाव के लिए पहुंचा, तो उस पर भी हमला कर उसे भी चोटिल कर दिया गया. इतने में भी कैदियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ.
इसके बाद वे जेल के अंदर विभिन्न विभाग में तोड़फोड़ करने लगे. जेल के अंदर कई विभागों में तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. इसके बाद खबर जेल अधीक्षक तक पहुंची. फिर अन्य सुरक्षागार्ड की मदद से स्थिति सामान्य हुई. इस घटना में जेल के अंदर काफी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है. इधर, शिकायत के बाद हेस्टिंग्स थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement