मालदा: गेहूं के खेत से एक किसान का जला हुआ शव बरामद किया गया. आज सुबह चांचल थाना अंतर्गत गौड़हंड ग्राम पंचायत के मालिपुकुर गांव स्थित एक गेहूं खेत से शव का बरामद किया गया. मृत किसान का नाम दुलाल मंडल (28) है. वह फूलबाड़ी गांव का रहनेवाला था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घर से दो किलोमीटर दूर किसान का शव पड़ा था. वहां से 20 मीटर दूर मृतक का कपड़ा पड़ा था. अर्धनगA शव गेहूं के खेत में पुआल में जले हुए हालत में पड़ा था. जानकारी के अनुसार, आज सुबह गांव के कुछ किसान जब खेती के लिए गेहूं के खेत में गये, तब उन्होंने देखा कि पुआल के ढेर में एक शव जल रहा है. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.
स्थानीय किसानों ने पानी जुगाड़ कर आग को बुझाने की कोशिश की. खबर मिलते ही चांचल थाना के आइसी तुलसी भट्टाचार्य पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. बाद में एसडीपीओ पिनाकी रंजन दास वहां पहुंचे. पुलिस को शक है कि अपराधियों ने पीट कर किसान की हत्या कर दी होगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्प्ताल में भेजा है. मामले की जांच की जा रही है.