25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जिलिंग लौट आंदोलन को नेतृत्व देना चाहते हैं गुरुंग

सिलीगुड़ी: पहाड़वासियों के गोरखालैंड के सपने को हकीकत का रूप देने के लिए गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) सुप्रीमो विमल गुरुंग ने तीन महीने पहले बेमियादी बंद का रास्ता चुना था. लेकिन आंदोलन ने ऐसा रुख लिया कि उन्हें पहाड़ छोड़कर सिक्किम में भूमिगत होना पड़ा. बीते कुछ दिनों में संगठन पर से उनकी पकड़ छूटती […]

सिलीगुड़ी: पहाड़वासियों के गोरखालैंड के सपने को हकीकत का रूप देने के लिए गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) सुप्रीमो विमल गुरुंग ने तीन महीने पहले बेमियादी बंद का रास्ता चुना था. लेकिन आंदोलन ने ऐसा रुख लिया कि उन्हें पहाड़ छोड़कर सिक्किम में भूमिगत होना पड़ा. बीते कुछ दिनों में संगठन पर से उनकी पकड़ छूटती दिख रही है, जिसके चलते वह विचलित हैं. विनय तमांग के हाथों अपनी तख्तापलट का डर उन्हें सता रहा है. यही कारण है कि वह अब पहाड़ पर लौटना चाहते हैं.
दार्जिलिंग पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो विमल गुरुंग अपने संगठन को फिर से शक्ति देने व अपने प्रति जनता के खोये विश्वास को दोबारा हासिल करने कभी भी और किसी भी दिन दार्जिलिंग के आसपास गुप्त बैठक कर संगठन की नयी नीति तय कर सकते हैं. पुलिस अधिकारियों को सिक्किम के खुफिया सूत्रों से यह भी खबर मिली है कि मंगलवार को उत्तरकन्या में मुख्यमंत्री की बैठक के बाद विमल गुरुंग मंगलवार रात से लेकर बुधवार शाम तक तीन बार अपने साथ रहनेवाले संगठन के कुछ सदस्यों संग गुप्त बैठक कर चुके हैं. मंगलवार को उन्होंने पहाड़वासियों को जनता कर्फ्यू शुरू करने का निर्देश दिया था. अब जनता कर्फ्यू का दिशानिर्देश क्या होगा, पहाड़ के किन-किन जगहों पर इसका नेतृत्व कौन करेगा, इस पर मीटिंग में चर्चा हुई है.
यह भी पता चला है कि फिलहाल पहाड़ में पुलिस के दबाव को देखते हुए विमल गुरुंग का कोई करीबी इसका नेतृत्व नहीं करना चाह रहा है. इसके कारण तीनों बार बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला. गुरुंग के लिए यह भी एक चिंता का नया विषय बन गया है. वहीं दूसरी तरफ पहाड़ में बुधवार दिनभर की स्थिति देखकर भी यह स्पष्ट हो गया है कि विमल गुरुंग के बंद जारी रखने के निर्देश के बावजूद यहां के लोगों ने बंद के खिलाफ जाकर, धीरे-धीरे स्वाभाविक जिंदगी के रास्ते पर चलना शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें