21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटलों का बिल बिना चुकाये हो जाती थी गायब

कोलकाता : कुछ दिनों तक बड़े होटलों में ठाट-बाट से रहने के बाद बिल चुकाये बगैर नौ-दो-ग्यारह हो जाती थी वह महिला. महिला की इस करतूत से कई होटल प्रबंधनों को चूना लग चुका था. पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करायी गयी और आखिरकार आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना साॅल्टलेक इलाके […]

कोलकाता : कुछ दिनों तक बड़े होटलों में ठाट-बाट से रहने के बाद बिल चुकाये बगैर नौ-दो-ग्यारह हो जाती थी वह महिला. महिला की इस करतूत से कई होटल प्रबंधनों को चूना लग चुका था. पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करायी गयी और आखिरकार आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना साॅल्टलेक इलाके की है.
विधाननगर (दक्षिण) थाने की पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम सुमन शंकर बताया गया है. उसके दो नाबालिग बच्चों को फिलहाल होम में रखा गया है.
क्या है मामला :विधाननगर (दक्षिण) थाना क्षेत्र स्थित एक होटल प्रबंधन की ओर से पिकू भट्टाचार्य ने आरोपी महिला के खिलाफ गत नौ सितंबर को शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के अनुसार गत 24 अगस्त को आरोपी महिला अपने नाबालिग बेटे और बेटी सहित होटल आयी थी.
वहां उसने एक कमरा लिया. एक सितंबर तक रहने के बाद वह अचानक गायब हो गयी. उसका करीब 49,524 रुपये का बिल हुआ था. घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग के जरिये आरोपी महिला की तस्वीर निकाल ली गयी.
आसपास के होटलों मेें ऐेसी महिला के आने पर पुलिस को सूचित करने की बात कही गयी थी. ठीक ऐसा ही हुआ. एक होटल में उक्त महिला के आने का पता चलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अदालत में पेश करने पर उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

विधाननगर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार
हिंदी फिल्में देख लिया आइडिया :प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला मूलत: उत्तर प्रदेश की रहनेवाली है. हिंदी फिल्में देखकर उसने होटल में ठहरने और वहां से बिना बिल चुकाये भाग जाने का आइडिया लिया था. आरोप के अनुसार महिला साॅल्टलेक व न्यूटाउन के पांच-छह बड़े होटलों में ठहर चुकी है और हर बार बिना बिल चुकाये भागने में कामयाब रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें