उन्हें यह याद रखना चाहिए कि पश्चिम बंगाल में देश के अन्य सभी राज्यों से अधिक मुसलमान रहते हैं. बिहार व उत्तर प्रदेश में जहां मुसलमान 11-11 प्रतिशत हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में उनकी आबादी 30 प्रतिशत है. पश्चिम बंगाल में इसाइ, जैन, बौद्ध, सिख आैर कई अन्य समुदाय के लोग रहते हैं. मैं किसी खास समुदाय के लिए काम नहीं करती हूं.
जब मैं कुर्सी पर हूं, तो मुझे सभी का ख्याल रखना है. जो भी हमारे देश या राज्य का है. सभी का ध्यान व ख्याल रखना मेरा कर्तव्य है. कुछ लोग धर्म के नाम पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्हें यह याद दिलाना चाहती हूं कि मैं किसी एक धर्म व समुदाय की नहीं, सभी की मुख्यमंत्री हूं. भाजपा पर निशाना साधते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि यह लोग तो न तो किसानों, आम लोगों, आर्थिक रुप से पिछड़े वर्ग, व्यवसायियों किसी भी ख्याल नहीं रखते हैं. वह लोग केवल कुछ खास लोगों का ही ख्याल रखते हैं. उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों, समाज व देश को बांटना है.