इस रुपये के बदले वह मैथ्यू को विशेष सुविधा देने का आश्वासन देने की बात कहते दिख रहे थे. मंगलवार को सीबीआइ अधिकारियों ने उन्हें वही वीडियो फुटेज दिखाया और उससे संबंधित सवाल पूछे. सीबीआइ अधिकारियों का सवाल था कि : मैथ्यू सैम्युअल को उनके पास कौन लेकर आया था? इतनी मोटी रकम मैथ्यु से उन्होंने क्यों लिए थे? इसके बदले मैथ्यू को वह कौन-कौन-सी सुविधा उपलब्ध करानेवाले थे.
Advertisement
सांसद प्रसून बनर्जी से तीन घंटे हुई पूछताछ
कोलकाता. नारद स्टिंग कांड की जांच के सिलसिले में सीबीआइ की टीम ने मंगलवार को तृणमूल सांसद प्रसून बनर्जी से तकरीबन तीन घंटे तक पूछताछ की. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक उन्हें इससे पहले भी इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया था. लेकिन वे निजी कारणों से निजाम पैलेस में स्थित सीबीआइ दफ्तर […]
कोलकाता. नारद स्टिंग कांड की जांच के सिलसिले में सीबीआइ की टीम ने मंगलवार को तृणमूल सांसद प्रसून बनर्जी से तकरीबन तीन घंटे तक पूछताछ की. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक उन्हें इससे पहले भी इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया था. लेकिन वे निजी कारणों से निजाम पैलेस में स्थित सीबीआइ दफ्तर में हाजिर नहीं हुए थे. मंगलवार दोपहर 12 बजे अचानक वे सीबीआइ दफ्तर में हाजिर हो गये.
उन्होंने निजाम पैलेस में आने की अग्रिम सूचना सीबीआइ अधिकारियों को नहीं दी थी. इसके कारण पूछताछ के लिए तैयारी को लेकर सीबीआइ के अधिकारियों को थोड़ा समय लग गया. सीबीआइ सूत्र बताते हैं कि नारद स्टिंग के वीडियो फुटेज में सांसद प्रसून बनर्जी को नारद न्यूज के पूर्व सीइओ मैथ्यू सैमुअल से पांच लाख रुपये लेते हुए देखा गया था.
बताया जा रहा है कि सांसद ने रुपये लेने की बात स्वीकारते हुए कहा है कि मैथ्यू से उन्होंने रुपये किसी सुविधा दिलाने के लिए नहीं, बल्कि चुनावी अनुदान के रुप में लिया था. लिये गये सभी रुपये खर्च भी किए जा चुके हैं. इसकी पूरी जानकारी उन्होंने चुनाव आयोग को भी दी है, साथ ही इसके पूर्ण कागजात भी उनके पास मौजूद हैं. जो कि उन्होंने सीबीआइ अधिकारियों को सौंपा भी है. इसके बाद भी सीबीआइ अगर उन्हें जांच के लिए बुलाती है तो वह अवश्य आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement