18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4.5 लाख शिक्षकों को मिलेगा स्वास्थ्य साथी योजना का लाभ

कोलकाता: शिक्षक-दिवस के माैके पर नजरूल मंच में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा विकल्प है, जिससे समाज व देश को मजबूत व सशक्त बनाया जा सकता है. बच्चे देश का भविष्य हैं व समाज का गौरव हैं. इन बच्चों का जीवन संवारने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका […]

कोलकाता: शिक्षक-दिवस के माैके पर नजरूल मंच में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा विकल्प है, जिससे समाज व देश को मजबूत व सशक्त बनाया जा सकता है. बच्चे देश का भविष्य हैं व समाज का गौरव हैं. इन बच्चों का जीवन संवारने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. बच्चे अपने शिक्षक व गुरुओं से ही सीखते हैं, इस नजरिये से शिक्षकों को भी अपने कर्तव्य का पालन कर बच्चों के लिए रोल मॉडल बनना होगा. शिक्षक समाज के लिए हमेशा सम्माननीय हैं.

कई उपलब्धियों व योजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2016 से शुरू की गयी स्वास्थ्य योजना से राज्य के साढ़े चार लाख शिक्षक, गैर-शिक्षक व कर्मियों को इस बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा. इसमें प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूल के अलावा शिशु शिक्षा केंद्र व सर्व शिक्षा मिशन के शिक्षक भी शामिल हैं. अंशकालिक व कॉन्ट्रैक्चुअल शिक्षक भी शामिल हैं. इसमें डेढ़ लाख रुपये से लेकर क्रोनिकल बीमारी में 5 लाख रुपये तक का बीमा दिया जायेगा. इसमें सेल्फ हेल्प ग्रुप व आशाकर्मी भी शामिल हैं.

राज्य में सभी बच्चों के लिए शिक्षा तो वैसे ही मुफ्त दी जा रही है. अब बच्चों को ड्रेस, जूता, खाता, बैग सभी निःशुल्क दिया जा रहा है. बच्चों से केवल सालाना फीस 240 रुपये लिये जाते हैं. कई बच्चों को इसमें भी छूट दी गयी है. सरकार चाहती है कि शिक्षा के क्षेत्र में बंगाल सबसे सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित हो. इसी के लिए स्कूलों में सबूज साथी योजना व कन्या श्री योजना शुरू की गयी. इन दोनों योजनाओं के कारण स्कूलों में ड्रापआउट बच्चों की संख्या काफी कम हो गयी है. विशेषकर लड़कियों में कन्याश्री के कारण 16.5 प्रतिशत ड्रापआउट घटा है. कन्याश्री की लड़कियों को कॉलेज में भी 2000 रुपये (आर्ट्स) व 2500 रुपये (साइंस) की मदद की जायेगी. सबूज साथी में 40 लाख साइकिलें बच्चों को बांटी गयी है. इसमें कुल 70 लाख तक साइकिल बांटने का लक्ष्य है. हमारी कोशिश है कि अब 8वीं के बच्चों को भी साइकिल दी जाये. छात्रों को पढ़ाई में प्रोत्साहित करने के लिए 9 मेडिकल कॉलेज सहित 300 आइटी व पोलेटेक्नीकल कॉलेजों की राज्य में संख्या बढ़ी है. छात्रों के लिए विवेकानंद-मेरिट कम स्कॉलरशिप शुरू की गयी है. पीएचडी करनेवाले अनुसंधानकर्ताओं को भी सरकार स्कॉलरशिप देकर आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है.
मुख्यमंत्री का कहना है कि बंगाल पूरे विश्व में अपनी कुछ खासियतों के कारण प्रसिद्ध है. नासा से लेकर भाषा में भी बंगाल अव्वल है. यहां विवेकानंद, रवींद्रनाथ टैगोर, नजरूल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महान व्यक्तित्व हुए हैं. यहां की समृद्ध संस्कृति की लोग मिसाल देते हैं. बंगाल हमेशा सर्वश्रेष्ठ रहेगा. इसको कोई नीचा नहीं दिखा सकता है. कार्यक्रम में कई स्कूलों को शिक्षा रत्ना अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसमें जिलों के कई स्कूलों सहित बांकुड़ा जिला स्कूल, विवेकानंद शइक्षा निकेतन, नरेंद्रपुर रामकृष्ण विद्यालय शामिल हैं. इसके अलावा बैथुन कॉलेजियट-स्कूल की प्रिंसिपल मीताली कुंडु व रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर प्रो अमिता दत्त को उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए शिक्षा रत्न अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया. इनके अलावा कई अन्य स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता, छात्रों की उपस्थिति व परीक्षा के नतीजों के आधार पर बेहतरीन स्कूलों को पुरस्कार दिया गया. स्कूलों के एकेडमिक परफॉरमेंस के आधार पर राज्य के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद से एफीलियेटेड टॉप स्कूलों को पुरस्कार दिया गया. इनमें रामकृष्ण मिशन स्कूल, पुरुलिया व रामकृष्ण मिशन स्कूल, आसनसोल भी शामिल हैं. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, वाइस चांसलर प्रो सुरंजन दास, सब्यसाची बसुराय चौधरी, यूजीसी के पूर्व चैयरमेन प्रो वेदप्रकाश, बिजली मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय सहित कई प्रिंसिपल, हेडमास्टर व शिक्षाविद् उपस्थित रहे.
हावड़ा : केवीटू चैंप में मना शिक्षक दिवस
हावड़ा के बांधाघाट स्थित केवीटू चैंप के कला कल्चर सभागार में शिक्षक दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापिका सरिता राय शर्मा राय को स्कूल की शिक्षिकाओं ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में मुख्यरूप से राजेश राय शर्मा और संजय राय उपस्थित रहे.
कोलकाता : लाजपत स्कूल में मना शिक्षक दिवस
लाजपत हिन्दी स्कूल में शिक्षक दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों ने गुरु वंदना की. प्रधानाध्यापक चंद्रधर उपाध्याय ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में बच्चों को बताया और उनके उपदेश पर चलने की सलाह दी. छात्रों द्वारा लघु नाटक का मंचन किया गया. साथ ही संगीत, नृत्य आदि की प्रस्तुति दी.
कोलकाता : प्राथमिक शिक्षकों ने दिया धरना
शिक्षक दिवस के अवसर पर बंगाल प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के बैनर तले प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने सराकारी कार्यक्रमों‍ का बहिष्कार करते हुए धर्मतल्ला के वाई चैनल के पास धरना दिया. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों के वेतन में बहुत समय से बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. इस विषय में एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया.
कोलकाता : शिक्षक दिवस पर लेखिका का हुआ सम्मान
जिलियन हास्लान को मदर टेरेसा मेमोरियल इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इस मौके पर कोलकाता नगर निगम के चेयरमैन माला राय ने उन्हें यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जिलियन महानगर में रहनेवाली अंतरराष्ट्रीय लेखिका हैं.
हावड़ा : शिक्षक दिवस मनाया गया
शिवपुर ट्रामडिपों स्थित कालिका विद्यालय, घोष बागान बस्ती रोड. शिवपुर हावड़ा, वार्ड नं०-34 में शिक्षक दिवस मनाया गया. प्रधान शिक्षक शैलेंद्र कुमार राय के द्वारा शिक्षाविद् डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यादान कर शिक्षक दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद समाज सेविका माया साव, सहायक शिक्षक गणेश साव, भूतपूर्व शिक्षक नासिर अहमद अंसारी सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.
कोलकाता : शिक्षा क्षेत्र में बेहतर योगदान करनेवालों को श्रद्धांजलि
लायंस क्लब ने शिक्षा की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ योगदान करनेवाले लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट 322बी1 के जोन सात की ओर से श्री गांधी विद्यालय में प्रज्ञा कौशल नमोस्तुते – 2017 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक स्वर्ण कमल साहा, डीजी लॉयन प्रमोद चांडक, आइपीडीजी – लॉयन एसपी भट्ट, वीपीजी-1 सलोनी साल्वी, वीपीजी2 – लॉयन रोशनी बागला सहित अन्य उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब के लॉयन अमित शर्मा के नेतृत्व में सात विभिन्न जोन को लेकर किया गया.
मुराल भाई को किया गया सम्मानित
शिक्षक दिवस के मौके पर दक्षिणेश्वर के आद्यापीठ पॉलिटेकनिक कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ब्रह्मचारी मुराल भाई (मास्टर मोशाई) को सम्मानित किया. इस मौके पर पॉलिटेकनिक कॉलेज शिक्षक व छात्रों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें