21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटी सेल को मजबूत करना चाहते हैं शाह

कोलकाता: पंचायत चुनाव में आईटी व सोशल मीडिया को हथियार बना कर भाजपा चुनाव के मैदान में उतरना चाहती है. इसके लिए खुद अमित शाह खास ध्यान दे रहे हैं. अपने कोलकाता दौरे के पहले भाजपा के आईटी सेल के संयोजक अमित मालवीय ने प्रदेश में तैयारी की जिम्मेदारी ली. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के मार्फत […]

कोलकाता: पंचायत चुनाव में आईटी व सोशल मीडिया को हथियार बना कर भाजपा चुनाव के मैदान में उतरना चाहती है. इसके लिए खुद अमित शाह खास ध्यान दे रहे हैं. अपने कोलकाता दौरे के पहले भाजपा के आईटी सेल के संयोजक अमित मालवीय ने प्रदेश में तैयारी की जिम्मेदारी ली.

उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के मार्फत जानना चाहा कि भाजपा अध्यक्ष के दौरे को लेकर प्रचार की क्या रूपरेखा बंगाल भाजपा के आईटी सेल ने बनाया है. उसके आधार पर श्री शाह भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र बतायेंगे. उल्लेखनीय है कि इसी साल अमित शाह बंगाल दौरे पर आये थे. तभी उन्होंने कह दिया था कि उनका अगला निशाना बंगाल है और पंचायत चुनाव को वह फर्स्ट राउंड का टेस्ट मान कर चल रहे हैं. इसके लिए वह जरूरत पड़ी तो बार बार कोलकाता आयेंगे.

कार्यकतार्ओं को चंगा करने व तृणमूल कांग्रेस को टक्कर देने के लिए वह बकायादा एक रणनीति बना चुके हैं. इसलिए वह यहां की तैयारी का जायजा लेना चाह रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष के निर्देष पर भाजपा के बंगाल आईटी सेल ने एक वृतचित्र बनाया है, जिसमें पार्टी के सांगठनिक शक्ति और अपनी कमियों के साथ मिलनेवाली संभावनाओं को दर्शाया है. इसे अमित शाह को दिखाया जायेगा. इसके अलावा प्रचार में किसी भी तरह से पीछे नहीं रहने की बात कही गयी है. भाजपा सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया के इस युग में सभी राजनीतिक दल इसका भरपूर फायदा उठाने में जुट गये हैं, लेकिन अभी भी भाजपा भारी पड़ रही है. लिहाजा बंगाल में भी आगे रहे इसके लिए बाकी कमी को दूर किया जा रहा है, ताकि मोबाइल व नेट के सहारे पार्टी का संदेश हर एक मतदाता तक पहुंच सके इसके लिए तैयारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें