18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरतें सावधानी: उत्तर दिनाजपुर में ब्लू ह्वेल की दस्तक, क्लास रूम में अपना हाथ काटते पकड़ी गयी छात्रा

कालियागंज: खूनी खेल ब्लू व्हेल का आतंक अब उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज में भी पहुंच गया है. शुक्रवार को कालियागंज मिलनमयी गर्ल्स स्कूल में एक छात्रा को उसकी सहपाठियों ने क्लास रूम के अंदर ही अपना हाथ काटते देखा गया, जिसके बाद हंगामा मच गया. छात्रा के हाथ से काफी खून बह रहा था. […]

कालियागंज: खूनी खेल ब्लू व्हेल का आतंक अब उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज में भी पहुंच गया है. शुक्रवार को कालियागंज मिलनमयी गर्ल्स स्कूल में एक छात्रा को उसकी सहपाठियों ने क्लास रूम के अंदर ही अपना हाथ काटते देखा गया, जिसके बाद हंगामा मच गया. छात्रा के हाथ से काफी खून बह रहा था. सहेलियों ने तुरंत इसकी खबर शिक्षिकाओं को दी.

शिक्षिकाओं ने उसका प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद उसे कालियागंज अस्पताल ले जाया गया. इस घटना को लेकर कालियागंज शहर के अभिभावकों में दहशत है. दूसरी तरफ मिलनमयी स्कूल की प्रधान शिक्षिका लावनी चटर्जी ने कहा कि शुक्रवार को स्कूल में जो कुछ हुआ, उसका ब्लू व्हेल गेम से कोई संबंध नहीं है.

पुलिस ने स्कूल में लगाया जागरूकता शिविर, कहा मौत का है खेल
वहीं पुलिस प्रशासन ने घटना की खबर मिलने के बाद तुरंत स्कूल में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया, जिसमें कालियागंज थाने के एसआइ अतनु चक्रवर्ती और शंभु स्वर्णकार उपस्थित थे. उन्होंने ब्लू व्हेल गेम को लेकर छात्राओं को सावधान करते हुए कहा कि यह मौत का खेल है. जो भी इस खेल के चक्कर में फंसेगा, वह मौत के मुंह में जायेगा.
पुलिस अधिकारियों ने इंटरनेट को जीवन को बेहतर बनाने के काम में लगाने की सलाह दी. शिविर के दौरान एक छात्रा शुक्रवार को स्कूल में घटी घटना के बारे में बताने जा रही थी, लेकिन प्रधान शिक्षिका ने आंख दिखाकर उसे रोक दिया. प्रधान शिक्षिका भले इस मामले पर पर्दा डालना चाह रही हों, लेकिन यह भी सच है कि उन्होंने शुक्रवार को ही कुछ अभिभावकों को बुलाकर इस बारे में सावधान किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें