Advertisement
शोभायात्रा के साथ बाबा रामदेव दशमी मेला संपन्न
समापन आरती हुई और भक्तों में बाबा की तांती वितरित की गयी कोलकाता : श्री रामदेव प्रचार समिति (कोलकाता) की ओर से शोभाराम बैशाख स्ट्रीट स्थित सीआइटी पार्क में आयोजित कोलकाता महानगर के प्राचीनतम बाबा श्री रामदेवजी महाराज के 45वें दशमी मेला के शुक्रवार को समापन दिवस पर परंपरागत विराट शोभायात्रा निकाली गयी. लगातार तीन […]
समापन आरती हुई और भक्तों में बाबा की तांती वितरित की गयी
कोलकाता : श्री रामदेव प्रचार समिति (कोलकाता) की ओर से शोभाराम बैशाख स्ट्रीट स्थित सीआइटी पार्क में आयोजित कोलकाता महानगर के प्राचीनतम बाबा श्री रामदेवजी महाराज के 45वें दशमी मेला के शुक्रवार को समापन दिवस पर परंपरागत विराट शोभायात्रा निकाली गयी. लगातार तीन दिनों तक भक्तों की मनुहार से अभिभूत बाबा रामदेव जी महाराज महानगर के भ्रमण पर निकले और उन भक्तों को अपने दर्शन से कृतार्थ किया जो चाह कर भी मेला स्थल तक नहीं पहुंच सके.
शोभायात्रा मेला प्रांगण से प्रारम्भ होकर कलाकार स्ट्रीट-काली कृष्ण टैगोर स्ट्रीट-रविंद्र सरणी-महात्मा गांधी रोड-स्ट्रांड रोड-मालापाड़ा-जोड़ाबागान-नीमतल्ला घाट स्ट्रीट से होते हुए आहिरीटोला घाट पहुंची, जहां बाबा की प्रतिमा विर्सजन के साथ यह मेला सम्पन्न हो गया. ज्यों ही भक्त और भगवान के एक दूसरे से विदा लेने की बेला आई भक्तों की तो आंखे नम हो ही गयीं. बाबा के चहरे पर भी उदासी साफ परिलक्षित हो रही थी. अंततः दोनों ने (भक्त और भगवान) परस्पर को अगले वर्ष पुनः मेला में मिलने के पक्के वादे के साथ एक-दूसरे से विदा ली.
पूरे शोभायात्रा मार्ग को भक्तों ने बाबा के जयकारों गूंजा दिया. इससे पूर्व, आज मेला के समापन दिवस की शुरुआत सुबह 5 बजे मंगल आरती के साथ हुई विधिवत् पूजन-अर्चन के बाद श्री रामदेवजी महाराज की समाधि गाथा का वर्णन प्रस्तुत किया गया. इसके बाद समापन आरती हुई और भक्तों में बाबा की तांती वितरित की गयी.
समिति के अध्यक्ष डाॅ सुभाष दुगड़ और सचिव श्याम चांदगोठिया ने मेला संरक्षक समाजसेवी सम्पतमल बच्छावत सहित मेला के सफल आयोजन में सहभागी सभी सहयोगियों व शुभचिंतकों, स्थानीय पुलिस-प्रशासन, मीडिया व समिति के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व स्वयं सेवकों प्रति आभार जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement