Advertisement
मोहर्रम के दिन विसर्जन पर रोक से राजनीति गरमाई
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बार फिर मोहर्रम के मद्देनजर दशमी की शाम छह बजे से लेकर एकादशी के दिन भी दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन पर रोक लगाने से राजनीति गरमाने लगी है. भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मुसलमानों को खुश करने के लिए इस तरह का कदम उठाने का आरोप लगाया है. […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बार फिर मोहर्रम के मद्देनजर दशमी की शाम छह बजे से लेकर एकादशी के दिन भी दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन पर रोक लगाने से राजनीति गरमाने लगी है. भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मुसलमानों को खुश करने के लिए इस तरह का कदम उठाने का आरोप लगाया है.
तुष्टीकरण की राजनीति : भाजपा : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं, किसी एक समुदाय को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री ने दुर्गा पूजा मे प्रतिमा विसर्जन के लिए 30 सितम्बर की शाम छह बजे से एक अक्तूबर तक रोक लगा दी गयी है. मोहर्रम के जुलूस के मद्दे नजर इस तरह का कदम उठा कर मुख्यमंत्री ने बहुसंख्यक वर्ग की आस्था को चोट पहुंचायी है. घोष ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले वर्ष भी भी इस तरह का निर्णय किया था. तब राज्य सरकार के फैसले से नाराज लोग हाइकोर्ट पहुंच गये. हाईकोर्ट ने सरकार को कड़ी फटकार लगायी थी. इस बार भी सरकार के एक वर्ग विशेष को खुश करने के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया जायेगा.
दोनों संप्रदाय की कट्टरपंथी ताकतों को मिलती है मदद : माकपा : माकपा के युवा नेता सतरूप घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस तरह की दोहरी नीति से वह सहमत नहीं हैं. मुख्यमंत्री दोनों संप्रदाय के लोगों को खुश करने के लिए अलग-अलग कदम उठाती हैं. इससे दोनों संप्रदाय के कट्टरपंथी ताकतों को मदद मिलती है.
राजनीतिक धुव्रीकरण को मिल रहा बल : कांग्रेस : कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि इसके पहले भी राज्य मे एक साथ मोहर्रम और दुर्गापूजा मनाया गया है. लेकिन किसी तरह की अप्रिय घटना नही घटी. मुख्यमंत्री के इस तरह के कदम उठाने से राजनीतिक धुव्रीकरण को बल मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement