400 झोपड़ियां खाक
कोलकाता : एक बार फिर बस्ती इलाके में लगी भयावह आग ने सैकड़ों लोगों को बेघर कर दिया. घटना शनिवार की रात पार्क सर्कस स्टेशन के एक नंबर रेल गेट के निकट स्थित बस्ती में घटी. भयावह आग में पूरी बस्ती जल कर खाक हो गयी.
सूत्रों के अनुसार, अग्निकांड में करीब 400 झोपड़ियां जल कर खाक हो गयी. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के करीब 22 इंजनों की मदद लेनी पड़ी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
अग्निकांड के बाद रविवार की सुबह मौके पर स्थानीय विधायक स्वर्ण कमल साहा और मेयर शोभन चट्टोपाध्याय पहुंचे. बस्ती के लोगों ने पूरी आपदा उन्हें सुनायी. उन लोगों ने यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया है. घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम पहुंची थी. वहां कुछ नमूने एकत्रित किये गये हैं. प्राथमिक रूप से आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है.
आग से 400 झुग्गी झोपड़ी जल कर स्वाहा हो गयी. आग लगने के कारण आग की वजह से सुबह भी ट्रेन सेवा को सामान्य होने में समय लग गया. इसकी वजह से साउथ सेक्शन के यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी.