18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के विरोध में घर छोड़ कर औरंगाबाद पहुंची युवती

कोलकाता/औरंगाबाद. औरंगाबाद शहर स्थित ओवरब्रिज के समीप बुधवार की सुबह एक रोती-बिलखती युवती को देखने और उसका मर्ज समझने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. हालांकि, युवती की भाषा नहीं समझ पाने के कारण लोग उसकी परेशानी नहीं समझ पा रहे थे. किसी ने घर से भागने का अनुमान लगाया, तो किसी ने भटकने […]

कोलकाता/औरंगाबाद. औरंगाबाद शहर स्थित ओवरब्रिज के समीप बुधवार की सुबह एक रोती-बिलखती युवती को देखने और उसका मर्ज समझने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी.
हालांकि, युवती की भाषा नहीं समझ पाने के कारण लोग उसकी परेशानी नहीं समझ पा रहे थे. किसी ने घर से भागने का अनुमान लगाया, तो किसी ने भटकने की बात कही. इस बीच, कुछ लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और युवती को थाना ले गयी. युवती बांग्ला भाषा बोल रही थी, जिससे लोग समझ नहीं पा रहे थे.
नगर थाने में पूछताछ के दौरान युवती ने अपना पता बताने से इनकार किया, पर उसके सामान की तलाशी ली गयी, तो उसके बैग से मिले आधार कार्ड से पता चला कि युवती का नाम नाजिया खातून है. इसके बाद उसने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के रौतरा गांव की रहनेवाली है. वह अपने बहन और बहनोई से मिलने राजस्थान के जोधपुर जा रही थी. इसके अलावा वह पुलिस को कुछ भी नहीं बता सकी.
युवती के बयान पर संदेह होने के बाद नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने शाहपुर मुहल्ले के दादाजी (जो पश्चिम बंगाल के ही रहनेवाले हैं) को बुलाया और फिर बांग्ला में बातचीत के आधार पर परत दर परत मामला खुलता गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के पिता उसकी शादी उसकी मरजी के खिलाफ कर रहे थे. इससे नाराज युवती अपनी बहन के घर जाने के लिए ट्रेन से निकल गयी. डेहरी स्टेशन के समीप गाड़ी रुकने के दौरान एक उचक्का उसके पीछे लग गया और उसे स्टेशन पर ही उतार दिया. इस बीच, कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी, तो बस पर बैठा कर औरंगाबाद भेज दिया.
ओवरब्रिज बस स्टैंड के समीप वह रो रही थी, जिसे पुलिस नगर थाना लायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के परिजनों को सूचना दी गयी है. फिलहाल उसे अल्पावास गृह में रखा जायेगा. इधर, मामला कहीं न कहीं प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. पता चला कि युवती का प्रेमी जोधपुर में ही रहता है और बहन-बहनोई से मिलने के बहाने उसके पास जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें