कोलकाता: आॅल इंडिया यूथ फेडरेशन (एआइवाइएफ) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) की देशव्यापी लांग मार्च के दौरान जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पश्चिम बंगाल आये हुए हैं. बुधवार को मार्च के तहत महानगर के राजाबाजार व श्यामबाजार इलाके मेें कार्यक्रम हुए. यहां युवा व छात्र संगठनों की ओर से कन्हैया कुमार […]
कोलकाता: आॅल इंडिया यूथ फेडरेशन (एआइवाइएफ) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) की देशव्यापी लांग मार्च के दौरान जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पश्चिम बंगाल आये हुए हैं. बुधवार को मार्च के तहत महानगर के राजाबाजार व श्यामबाजार इलाके मेें कार्यक्रम हुए. यहां युवा व छात्र संगठनों की ओर से कन्हैया कुमार को सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया है कि सही नीतियों के अभाव में बेरोजगारी बढ़ी है. धर्मनिरपेक्षता पर खतरा बना हुआ है.
मंगलवार को जादवपुर इलाके में सभा के दौरान उनपर काली स्याही फेंकने की कोशिश और हंगामे की घटना को लेकर उनका कहना है कि उन्हें और उनकी बातों को लेकर कई स्थानों में विरोध किये जा रहे हैं. ऐसे विरोध किये जाने का मतलब है कि देश में अभी भी लोकतंत्र बचा हुआ है. महानगर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वे हावड़ा के लिए रवाना हो गये.
हुगली : भाजपा समर्थकों ने कन्हैया का किया विरोध
हुगली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संसद के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के हुगली जिले में आने खबर से बुधवार सुबह से ही माहौल गर्म था. कड़ी सुरक्षा के बीच एआइएसएफ और एआइवाइएफ के बैनर तले आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने कन्हैया कुमार शाम करीब चार बजे श्रीरामपुर पहुंचे. लेकिन उत्तरपाड़ा से श्रीरामपुर तक कन्हैया कुमार को हुगली जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. उत्तरपाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कुमार के काफिले को रोककर जोरदार प्रदर्शन किया.
इस दौरान पुलिस ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं को काबू करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 20 भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जबकि तीन भाजपा कार्यकर्ता इस घटना में घायल बताये जा रहे हैं. भाजपा के रिसड़ा मंडल के अध्यक्ष शशि सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में अशोक वर्मा, विजय पांडेय, मनोज सिंह, विजय उपाध्याय, रतन अग्रवाल सहित अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया.
उत्तरपाड़ा से कन्हैया कुमार का काफिला जब रिसड़ा पहुंचा, तो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रिसड़ा मंडल अध्यक्ष शशि सिंह ने खुद राह पर उतर कर बागखाल में जोरदार प्रदर्शन किया और काले झंडे दिखाये. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प भी हुई. बागखाल से निकलकर कन्हैया कुमार का काफिला श्रीरामपुर के वेलिंग्टन गेट के सामने जब पहुंचा, तो यहां भी उनके काफिले को भाजपा कार्यकर्ताओं के रोष का सामना करना पड़ा. कन्हैया ने यहां एक छोटा सा वक्तव्य भी रखा और कहा कि वे बिहारी हैं और बिहारी किसी से डरते नहीं. कन्हैया कुमार जब अपने काफिले के साथ वेलिंग्टन जूट मिल के गेट से निकल रहे थे, तो यहां भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कन्हैया के खिलाफ नारेबाजी की.
कन्हैया कुमार और भाजपा समर्थकों के आमने-सामने आ जाने के कारण दोनों पक्षों में झड़प भी हुई, जिसे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर काबू कर लिया. इस दौरान पुलिस ने कई भजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया. जब कन्हैया कुमार का काफिला श्रीरामपुर पहुंचा, तो वहां भी उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. श्रीरामपुर में कन्हैया के काफिले पर भाजपा द्वारा कथित पत्थरबाजी भी कि गयी और उन्हें काले झंडे दिखाये गये. अंततः कन्हैया कुमार शाम चार बजे श्रीरामपुर के टाउन हाल पहुंचे और एआइएसएफ और एआइवाइएफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की.