Advertisement
356 दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति को सरकार प्रयासरत : शोभनदेव
कोलकाता. पर्यावरण के मद्देनजर राज्य सरकार सौर ऊर्जा के इस्तेमाल पर विशेष जोर दे रही है. केंद्र सरकार के सुझाव पर विभिन्न सरकारी दफ्तर एवं सड़कों पर एलइडी बल्ब का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे बिजली खर्च में कमी देखी जा रही है. साथ ही पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा. ये बातें राज्य के बिजली […]
कोलकाता. पर्यावरण के मद्देनजर राज्य सरकार सौर ऊर्जा के इस्तेमाल पर विशेष जोर दे रही है. केंद्र सरकार के सुझाव पर विभिन्न सरकारी दफ्तर एवं सड़कों पर एलइडी बल्ब का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे बिजली खर्च में कमी देखी जा रही है. साथ ही पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा. ये बातें राज्य के बिजली मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय ने कही. वह सीआइआइ के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि महानगर समेत राज्य में बिजली गुल न हो, इसके हम विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं. हम सफल भी हो रहे हैं. 365 दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए राज्य में 250 छोटे-छोटे सब-स्टेशन तैयार किये जायेंगे.
सौर ऊर्जा के लिए केंद्र ने निर्धारित किया है कि राज्य में 2000 एकड़ जमीन पर सौर पार्क स्थापित करें. पश्चिम बंगाल में जमीन हासिल करने में हमें समस्या हो रही है. इसके बावजूद हम इस दिशा में कार्य कर रहे हैं. खंडित भूमि पर उक्त परियोजना लगाने की योजना बना रहे हैं.
मौके पर सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथारिटी के सदस्य केके आर्य, राजेश पांडेय, आरएन सेन, सीआइअाइ पूर्वी भारत के चेयरमैन उमेश चौधरी समेत अन्य ने अपना विचार रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement