कोलकाता. महानगर में मोचीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक जमीन की दलाली को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी रंग ले लिया. कभी एक साथ में जमीन की दलाली करनेवाले साथी एक दूसरे के जानी दुश्मन हो गये.
जानकारी के अनुसार, मोचीपाड़ा थाना क्षेत्र के क्रीक रो में रहनेवाले संतोष चौधरी पर बुधवार देर रात छह-सात लोगों ने ब्लेड से हमला कर दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गये हैं और उन्हें करीब 100 से भी अधिक सिलाई के टांके लगाये गये हैं. इस संबंध में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि संतोष चौधरी व उसके कुछ साथियों ने मिल कर तालतला में एक जमीन बेची थी और इसकी दलाली को लेकर ही उसका बबलू नामक युवक के साथ विवाद हो गया था. इसलिए बुधवार की शाम बबलू अपना रुपया मांगने संतोष के यहां पहुंचा तो उसने उसे मार-पीट कर भगा दिया.
इसके बाद बुधवार की देर रात बबलू अपने साथियों रिक्की, बुलेट, रूपक, बुंबा को लेकर वहां पहुंचा और संतोष को घर से बाहर बुला कर उस पर ब्लेड से हमला कर दिया और उसके हाथ का घड़ी व सोने का चेन भी छीन लिया. इस संबंध में संतोष ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसके आधार पर बुलेट सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.