23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाममोरचा को किया आश्वस्त

कोलकाता. लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान राज्य के सभी बूथों पर केंद्रीय बलों के जवानों की तैनाती होगी. सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने वाममोरचा के प्रतिनिधि दल को इस बारे में आश्वस्त किया. पक्षपात रवैया अपनाने के लिए वाम मोरचा की ओर से राज्य के चार […]

कोलकाता. लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान राज्य के सभी बूथों पर केंद्रीय बलों के जवानों की तैनाती होगी. सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने वाममोरचा के प्रतिनिधि दल को इस बारे में आश्वस्त किया.

पक्षपात रवैया अपनाने के लिए वाम मोरचा की ओर से राज्य के चार थाना प्रभारियों के खिलाफ आयोग में शिकायत की गयी है. राजनीति खेमे में कयास लगाये जा रहे थे कि राज्य के केवल संवेदशील बूथों में ही केंद्रीय बलों के जवानों की तैनाती की जायेगी. इस मसले को लेकर वाममोरचा के आला नेता रॉबिन देव ने कहा कि आयोग की ओर से आश्वस्त किया गया है कि सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था होगी.

जानकारी के मुताबिक, हरिशचंद्रपुर, बारुईपुर, रायना व पुड़सुरा थाने के प्रभारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. वामपंथी नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव के पहले राज्य भर में भय का माहौल तैयार करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आयोग से मांग की कि धमकी मिलने व भय के कारण जो वामपंथी कार्यकर्ता घर से बेघर हैं, उनके मतदान की व्यवस्था आयोग को करनी होगी. इस बाबत छह जिलों के ऐसे करीब ढ़ाई हजार वामपंथी कार्यकर्ताओं की सूची आयोग को सौंपी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें