Advertisement
विकासमूलक परियोजनाओं के लिए 241 करोड़ आवंटित
हावड़ा में 70 करोड़ से बनेगी जेटी कोलकाता. राज्य सरकार नेे राज्य के विभिन्न नगरपालिका इलाकों में विकासमूलक परियोजनाओं के लिए 241 करोड़ रुपये का अवंटन किया है. शुक्रवार को विधानसभा स्थित मीडिया कक्ष में संवाददाताओं से बातचीत करतेे हुए राज्य के शहरी व विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि मुख्य सचिव […]
हावड़ा में 70 करोड़ से बनेगी जेटी
कोलकाता. राज्य सरकार नेे राज्य के विभिन्न नगरपालिका इलाकों में विकासमूलक परियोजनाओं के लिए 241 करोड़ रुपये का अवंटन किया है. शुक्रवार को विधानसभा स्थित मीडिया कक्ष में संवाददाताओं से बातचीत करतेे हुए राज्य के शहरी व विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि मुख्य सचिव के नेतृत्ववाली कमेटी ने इन परियोजनाओं की मंजूरी दी है.
श्री हकीम ने बताया कि हावड़ा नगरपालिका इलाके में केएमडीए द्वारा 70 करोड़ रुपये की लागत से जेटी बनायी जायेगी. जंगीपुर में 81 करोड़ रुपये की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा. कृष्णनगर में पहले ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. अब फिर 15 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.
उन्होंने कहा कि बांसबेड़िया में वाटर रिजर्वर बनाने तथा इनटेक जेटी बनाने के लिए 75 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. उन्होंने कहा कि उत्तरपाड़ा में ईट भट्टे की जमीन को केएमडीए ने अधिग्रहण कर लिया है. वहां इनटेक वाटर जेटी तथा इको पार्क बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement