Advertisement
श्रीरामपुर इंडिया जूट मिल में कार्यस्थगन नोटिस
करीब पांच हजार श्रमिक बेरोजगार हुगली. अस्थायी कार्य स्थगन का नोटिस देख श्रीरामपुर इंडिया जूट मिल के श्रमिक सकते में हैं. उन्हें पहले ही आशंका थी कि 15 अगस्त से पहले मिल में तालाबंदी होगी और वही हुआ. तृणमूल ट्रेड यूनियन के नेता अन्वय चटर्जी का आरोप है कि छुट्टी का पैसा मारने के लिए […]
करीब पांच हजार श्रमिक बेरोजगार
हुगली. अस्थायी कार्य स्थगन का नोटिस देख श्रीरामपुर इंडिया जूट मिल के श्रमिक सकते में हैं. उन्हें पहले ही आशंका थी कि 15 अगस्त से पहले मिल में तालाबंदी होगी और वही हुआ. तृणमूल ट्रेड यूनियन के नेता अन्वय चटर्जी का आरोप है कि छुट्टी का पैसा मारने के लिए प्रबंधन हमेशा ऐसा करता है. शुक्रवार सुबह श्रमिक काम पर गये तो गेट पर नोटिस चस्पा मिला. तालाबंदी से लगभग पांच हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये. सीटू नेता शिवमंगल सिंह का भी आरोप है कि प्रबंधन ने साजिश के तहत तालाबंदी की है.
मिल में गुरुवार को गतिरोध शुरू हुआ था. प्रबंधन ने तांत विभाग के दस श्रमिकों को उत्पादन में गिरावट दिखाकर गेट से बाहर कर दिया था. विभाग के 1300 श्रमिकों ने उन्हें काम पर वापस लेने की मांग करते हुए काम बंद कर दिया था. लेकिन प्रबंधन उन्हें वापस लेने को तैयार नहीं था. दोपहर में यूनियन प्रतिनिधियों के साथ मिल के उच्च पदाधिकारी जी शर्मा के साथ बैठक भी हुई, जो बेनतिजा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement