Advertisement
स्वीमिंग पुल में डूबा तैराकी प्रशिक्षक
हादसा. कॉलेज स्क्वायर के हेदुआ की घटना हेदुआ स्थित स्वीमिंग पुल में राष्ट्रीय स्तर के तैराक काजल दत्त (67) डूब गये. शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब वह पुल में तैरने के लिए उतरे थे, जिसके बाद से गायब हैं. देर शाम तक उन्हें बरामद नहीं किया जा सका था. कोलकाता : महानगर के […]
हादसा. कॉलेज स्क्वायर के हेदुआ की घटना
हेदुआ स्थित स्वीमिंग पुल में राष्ट्रीय स्तर के तैराक काजल दत्त (67) डूब गये. शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब वह पुल में तैरने के लिए उतरे थे, जिसके बाद से गायब हैं. देर शाम तक उन्हें बरामद नहीं किया जा सका था.
कोलकाता : महानगर के कॉलेज स्क्वायर के हेदुआ स्थित स्वीमिंग पुल में राष्ट्रीय स्तर के तैराक के डूबने की सूचना है. शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब वह वहां स्वीमिंग पुल में तैरने के लिए उतरे थे, जिसके बाद से वह गायब हैं. उनका नाम काजल दत्त (67) बताया गया है. देर शाम तक स्वीमिंग पुल से उन्हें बरामद नहीं किया जा सका था. आखिरकार निगम ने पुल से पानी निकालने का काम आरंभ किया. समाचार लिखे जाने तक निगम व कोलकाता पुलिस की रेसक्यू टीम की मदद से उनकी तलाशी का काम जारी था.
कैसे हुई घटना : स्थानीय सूत्रों के अनुसार, काजल दत्त सुबह आठ बजे के करीब स्वीमिंग पुल में तैराकी के लिए उतरे थे, जिसके बाद वह पुल में ही डूब गये. कॉलेज स्ट्रीट स्थित इस स्वीमिंग क्लब में वह प्रशिक्षक थे. घटना के बाद वहां के अन्य प्रशिक्षकों ने पानी में उनको तलाश करने का भरसक प्रयास किया. सूचना पाकर अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना की पुलिस भी पहुंची, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनको बरामद नहीं किया जा सका था. अच्छे तैराक होने के बाद भी उनका पुल में डूब जाना लोगों के लिए आश्चर्य का विषय है.
गोताखोर तलाश में जुटे
काेलकाता नगर निगम के मेयर इन काउंसिल देवाशीष कुमार ने बताया कि कोलकाता पुलिस के गोताखोरों के साथ निगम की टीम भी तलाशी अभियान में जुटी है. देर शाम तक उनको बरामद करने में सफलता नहीं मिली थी.
पहले भी हो चुकी है घटना
पिछले साल 31 मई को इसी स्वीमिंग पुल में तैराकी सीखते समय कलकत्ता विश्वविद्यालय की एक छात्रा की मौत हो गयी थी, जिसके बाद कुछ दिनों तक हेदुआ के इस तैराकी प्रशिक्षण क्लब को निगम ने बंद कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement