कोलकाता: नैनीताल का एसएसपी बताकर सिंथी थाना के ओसी रघुनाथ ठाकुर को खरी-खोटी सुनानेवाले आरोपी व्यक्ति को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने दिल्ली के द्वारका से गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम संजय सिन्हा है. वह दिल्ली के द्वारका का ही रहनेवाला है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर गुरुवार रात में कोलकाता लाया गया.
Advertisement
दिल्ली से फर्जी आइपीएस गिरफ्तार
कोलकाता: नैनीताल का एसएसपी बताकर सिंथी थाना के ओसी रघुनाथ ठाकुर को खरी-खोटी सुनानेवाले आरोपी व्यक्ति को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने दिल्ली के द्वारका से गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम संजय सिन्हा है. वह दिल्ली के द्वारका का ही रहनेवाला है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर गुरुवार रात में कोलकाता […]
क्या है घटना : जानकारी के अनुसार, गत शुक्रवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिंथी थाना के ओसी रघुनाथ ठाकुर को फोन कर कहा कि वह नैनीताल का एसएसपी बोल रहा है. उसे पता चला है कि उनके इलाके से भागी एक किशोरी सिंथी इलाके में घूम रही है. जल्द से जल्द किशोरी के बारे में पूरी जानकारी पता करते बतायें. इसके बाद उसने लगातार तीन बार ओसी से किशोरी के बारे में जानकारी मांगी.
कोई सुराग नहीं मिलने पर थाना प्रभारी को काफी खरी-खोटी सुनाई. संदेह होने पर सिंथी थाना प्रभारी ने उस व्यक्ति के बारे में पता लगाया. पता चला कि इस नाम का कोई व्यक्ति नैनीताल में पोस्टेड नहीं है.
इसके बाद सिंथी थाना में अारोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसे पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस और एआरएस की टीम को दिल्ली भेजा गया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement